सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   triple murder in okhla in delhi

खूनी वारदात: बेड पर थी पत्नी और बेटी की लाश, फर्श पर मृत पड़ा था पति

ब्यूरो/अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Fri, 01 Jul 2016 10:19 PM IST
विज्ञापन
triple murder in okhla in delhi
विज्ञापन

ओखला औद्योगिक थाना इलाके में एक शख्स ने बृहस्पतिवार रात पत्नी और बेटी की हत्या कर कीटनाशक खाकर जान दे दी। पहले उसने लकड़ी के फट्टे से सिर पर वार कर पत्नी की हत्या की और फिर बेटी का चुन्नी से गला दबा दिया।

Trending Videos


बताया गया है कि वह शराब पीने का आदी था और पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में रखवा दिया है। ओखला औद्योगिक थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मूल रूप से औरैया, यूपी निवासी महेश(50) पत्नी रंजना सिंह उर्फ लक्ष्मी (25) बेटी लाडो (6) और लक्ष्मी के भतीजे लखी सिंह(13) के साथ संजय कॉलोनी, झुग्गी बस्ती, फेज-दो ओखला में रहता था।

आए दिन रंजना से झगड़ा करता था पति

triple murder in okhla in delhi

महेश ने एक कमरे वाला चार मंजिला मकान बना रखा था और शादी व पार्टियों में खाना बनाने का काम करता था। महेश की पहली पत्नी की वर्ष 2006 में मौत हो गई थी। पहली पत्नी से तीन लड़कियां व एक लड़का है।

दो लड़कियों की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा व एक बेटी गांव गए हुए हैं। महेश ने अप्रैल, 2008 में मूल रूप से रायबरेली निवासी रंजना से शादी की थी और इनसे एक बेटी लाडो थी।

पुलिस के अनुसार, महेश शराब पीने का आदी था और आए दिन रंजना से झगड़ा करता था। महेश ने बृहस्पतिवार शाम को रंजन से झगड़ा किया था।

रात नौ बजे सभी खाना खाकर सो गए

triple murder in okhla in delhi

इस पर रंजना ने नोएडा में रहने वाले अपने भाई गुलाब को फोन कर कहा कि महेश उसके साथ झगड़ा कर रहा है और वह उसे बचा ले। लेकिन आए दिन झगड़ा होने के कारण गुलाब ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

बताया जा रहा है कि रात नौ बजे सभी खाना खाकर सो गए। भतीजा लखी सिंह चौथी मंजिल पर सोने चला गया। शुक्रवार सुबह ग्राउंड फ्लोर में रहने वाली किरायेदार की लड़की छत पर गई। मगर तीसरी मंजिल पर कुंडी अंदर से बंद थी।

लड़की ने धक्का देकर गेट खोल दिया। इसके बाद वह चौथी मंजिल पर गई तो लखी सिंह के कमरे की भी कुंडी बाहर से बंद थी। लड़की ने कुंडी खोली। लखी सिंह व लड़की ने नीचे तीसरी मंजिल पर आकर देखा तो महेश, रंजना व लाडो मृत पड़े थे।

दोपहर से शराब पी रहा था महेश

triple murder in okhla in delhi
​रंजना व लाडो के शव बेड पर पड़े हुए थे। महेश का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। शुक्रवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस आने के बाद सीएफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

पुलिस के अनुसार, जांच में ऐसी बात सामने आई है कि महेश बृहस्पतिवार दोपहर से शराब पीने लग गया था। इसके बाद वह शाम को घर पहुंचा और उसने घर पहुंचकर फिर से शराब पी। नशे में उसने रंजना से झगड़ा किया था। पुलिस को मौके से कीटनाशक दवा की शीशी और लकड़ी का फट्टा मिल गया है।

पुलिस के अनुसार, महेश ने सोची-समझी साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया है। उसने पत्नी व बेटी की हत्या करने से पहले छत पर जाने वाले रास्ते व चौथी मंजिल पर लखी सिंह के कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी थी। ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाली किरायेदार की लड़की जब छत पर गई तो उसने लखी सिंह के कमरे की कुंडी खोली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed