Delhi Blast Case: आतंक के चार डॉक्टरों पर कड़ा प्रहार, NMC ने सभी के रजिस्ट्रेशन किए रद्द
दिल्ली धमाके में शामिल चार डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने डॉ. मुजफ्फर अहमद, डॉ. आदिल अहमद राथर, डॉ. मुज्जमिल शकील और डॉ. शाहीन सईद के नाम आईएमआर/एनएमआर से हटा दिए हैं।
विस्तार
यूएपीए के तहत दर्ज एफआईआर के मद्देनजर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने डॉ. मुजफ्फर अहमद, डॉ. आदिल अहमद राथर, डॉ. मुज्जमिल शकील और डॉ. शाहीन सईद के नाम आईएमआर/एनएमआर से हटा दिए हैं।
In view of the FIR registered under relevant Sections of UAPA, the National Medical Commission has removed names of Dr. Muzaffar Ahmad (Registration No. 14680/ 2017), Dr. Adeel Ahmad Rather, (Registration No. 15892/ 2019), Dr. Muzamil Shakeel, (Registration No. 15130/ 2018) and… https://t.co/UKduXD8LdN pic.twitter.com/DkpIWegomi
विज्ञापन— ANI (@ANI) November 14, 2025विज्ञापन
बाजारों में सुरक्षा कड़ी, तीन शिफ्टों में पहरेदारी
लाल किला धमाके का असर अब राजधानी के प्रमुख व्यावसायिक इलाकों में दिखने लगा है। पुलिस ने लोगों से बिना आवश्यकता भाड़ वाले इलाकों में न जाने की अपील की है। लाजपत नगर, नेहरू प्लेस और सरोजिनी नगर में पुलिस तीन-तीन शिफ्टों में पहरेदारी कर रही है।
पुलिस ने बाजारों की सुरक्षा को युद्धस्तर पर मजबूत कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढील न रहे इसके लिए सुबह, दोपहर और शाम तीनों समय पुलिस टीमें बाजारों में गश्त कर रही हैं। इन बाजारों को हाई-विजिबिलिटी जोन घोषित किया गया है। दुकानें, पार्किंग क्षेत्र और फुटपाथों पर संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
बाजारों में प्रवेश करने वाली हर गाड़ी की जांच जा रही है। साथ ही, दोपहिया वाहनों की भी बारीकी से तलाशी ली जा रही है। थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बाजार संघों के साथ लगातार समन्वय बनाए रखें और किसी भी छोटी से छोटी सूचना को भी गंभीरता से दर्ज करें।
पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। बाजारों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। तीन शिफ्टों में पहरेदारी की जा रही है ताकि किसी भी तरह की लापरवाही या संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके। हमारा लक्ष्य है कि नागरिक पूरी तरह सुरक्षित रहें और किसी भी तरह की अफवाह या डर का माहौल न बने। - राजीव कुमार, डीसीपी (ट्रैफिक), नई दिल्ली रेंज
ये भी पढ़ें: Delhi Blast: तीन और 'आतंक' के डॉक्टर गिरफ्तार, एक इमाम को भी दबोचा गया; डॉ. मुस्तकीम का चीन कनेक्शन आया सामने