सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi bomb blast during wedding season ruins business worth crores

बम धमाके ने बिगाड़ी शादी सीजन की रौनक: करोड़ों के व्यापार पर फेरा पानी, दिल्ली में ग्राहक ई-शॉपिंग की ओर दौड़े

ज्योति सिंह, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Sun, 16 Nov 2025 09:42 AM IST
सार

त्योहार और शादी के सीजन में जहां आमतौर पर भारी भीड़ उमड़ती है, वहां सन्नाटा पसरा है। सदर बाजार के दुकानदारों का कहना है कि यह सीजन हमारे लिए पीक माना जाता है। हमें काफी उम्मीद थी कि इस बार भी अच्छी कमाई होगी लेकिन बीते दिन हुए बम धमाके की तेज आवाज ने बाजार की गति धीमी कर दी है।

विज्ञापन
Delhi bomb blast during wedding season ruins business worth crores
शादी के सीजन में बम धमाके ने फेरा करोड़ों के व्यापार पर पानी - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लाल किले के पास सोमवार को हुए धमाके का असर चांदनी चौक, सदर बाजार और लाजपत नगर में साफ दिखाई दे रहा है। दहशत ऐसी है कि खरीदार मार्केट की भीड़ में घुसने के बजाय ऑनलाइन को प्राथमिकता दे रहे हैं।

Trending Videos

त्योहार और शादी के सीजन में जहां आमतौर पर भारी भीड़ उमड़ती है, वहां सन्नाटा पसरा है। सदर बाजार के दुकानदारों का कहना है कि यह सीजन हमारे लिए पीक माना जाता है। हमें काफी उम्मीद थी कि इस बार भी अच्छी कमाई होगी लेकिन बीते दिन हुए बम धमाके की तेज आवाज ने बाजार की गति धीमी कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

नवंबर से शादी की खरीदारी शुरू हो जाती है। दूसरे राज्यों से थोक खरीदार और ग्राहक यहां से लाखों की खरीदारी करते हैं लेकिन विस्फोट के बाद पूरा बाजार ठप है। बाजार व्हाट्सएप पर टिका है। करीब 75% फीसदी कारोबार का नुकसान हुआ है।  -आशीष नरुला, लाजपत राय मार्केट

शादियों के सीजन में  चांदनी चौक बाजार में करोड़ों का व्यापार होता है लेकिन इस बार आतंकियों की ऐसी नजर लगी कि पूरा बाजार सूना है। इस सीजन में चांदनी चौक बाजार में खरीदार नजर ही नहीं आ रहे हैं।  -यश गोयल, चांदनी चौक  

1000 करोड़ का कारोबार प्रभावित
दिल्ली उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव हेमंत गुप्ता के अनुसार दिल्ली के बाजारों का हाल सामान्य होने में यह सप्ताह भी जा सकता है। राज्य के आर्थिकी तंत्र को अभी तक दो दिन में आतंकी धमाके ने करीब एक हजार करोड़ रुपये प्रभावित किया है। दिल्ली पूरे उत्तर भारत का प्रमुख थोक बाजार है। चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल आशंका जताते हुए कहा कि जैसा माहौल उससे लगता है कि यह प्रभाव 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। धमाका स्थल से चंद फीट की दूरी पर स्थित लाजपत राय मार्केट की 800 से अधिक दुकानें अभी तक बंद हैं। भागीरथ पैलेस, चांदनी चौक, खारी बावली, दरीबा, नई सड़क, नया बाजार व सदर बाजार में तीसरे दिन भी खरीदार नाम मात्र के हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed