बम धमाके ने बिगाड़ी शादी सीजन की रौनक: करोड़ों के व्यापार पर फेरा पानी, दिल्ली में ग्राहक ई-शॉपिंग की ओर दौड़े
त्योहार और शादी के सीजन में जहां आमतौर पर भारी भीड़ उमड़ती है, वहां सन्नाटा पसरा है। सदर बाजार के दुकानदारों का कहना है कि यह सीजन हमारे लिए पीक माना जाता है। हमें काफी उम्मीद थी कि इस बार भी अच्छी कमाई होगी लेकिन बीते दिन हुए बम धमाके की तेज आवाज ने बाजार की गति धीमी कर दी है।
विस्तार
लाल किले के पास सोमवार को हुए धमाके का असर चांदनी चौक, सदर बाजार और लाजपत नगर में साफ दिखाई दे रहा है। दहशत ऐसी है कि खरीदार मार्केट की भीड़ में घुसने के बजाय ऑनलाइन को प्राथमिकता दे रहे हैं।
त्योहार और शादी के सीजन में जहां आमतौर पर भारी भीड़ उमड़ती है, वहां सन्नाटा पसरा है। सदर बाजार के दुकानदारों का कहना है कि यह सीजन हमारे लिए पीक माना जाता है। हमें काफी उम्मीद थी कि इस बार भी अच्छी कमाई होगी लेकिन बीते दिन हुए बम धमाके की तेज आवाज ने बाजार की गति धीमी कर दी है।
शादियों के सीजन में चांदनी चौक बाजार में करोड़ों का व्यापार होता है लेकिन इस बार आतंकियों की ऐसी नजर लगी कि पूरा बाजार सूना है। इस सीजन में चांदनी चौक बाजार में खरीदार नजर ही नहीं आ रहे हैं। -यश गोयल, चांदनी चौक
1000 करोड़ का कारोबार प्रभावित
दिल्ली उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव हेमंत गुप्ता के अनुसार दिल्ली के बाजारों का हाल सामान्य होने में यह सप्ताह भी जा सकता है। राज्य के आर्थिकी तंत्र को अभी तक दो दिन में आतंकी धमाके ने करीब एक हजार करोड़ रुपये प्रभावित किया है। दिल्ली पूरे उत्तर भारत का प्रमुख थोक बाजार है। चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल आशंका जताते हुए कहा कि जैसा माहौल उससे लगता है कि यह प्रभाव 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। धमाका स्थल से चंद फीट की दूरी पर स्थित लाजपत राय मार्केट की 800 से अधिक दुकानें अभी तक बंद हैं। भागीरथ पैलेस, चांदनी चौक, खारी बावली, दरीबा, नई सड़क, नया बाजार व सदर बाजार में तीसरे दिन भी खरीदार नाम मात्र के हैं।