भांजे की काली करतूत: बेऔलाद मामा को गिफ्ट करने के लिए पांच साल के मासूम का अपहरण, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा
पुलिस ने इस साजिश से पर्दा उठाकर मामा-भांजे को गिरफ्तार कर मासूम को सकुशल मुक्त कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव जिरावली, अलीगढ़, यूपी निवासी सुनित बाबू (31) और नीरज (21) के रूप में हुई है।
विस्तार
मामा को गिफ्ट करने के लिए एक युवक ने दक्षिण-पूर्व दिल्ली के बदरपुर इलाके से पांच साल के मासूम को अगवा कर लिया। आरोपी बच्चे को लेकर अलीगढ़ पहुंचा और बच्चे को मामा को सौंप दिया। बेऔलाद होने की वजह से मामा-मामी काफी परेशान थे। उनकी परेशानी को दूर करने के लिए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने इस साजिश से पर्दा उठाकर मामा-भांजे को गिरफ्तार कर मासूम को सकुशल मुक्त कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव जिरावली, अलीगढ़, यूपी निवासी सुनित बाबू (31) और नीरज (21) के रूप में हुई है। पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्चे को परिवार को सौंप दिया है।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि एक जनवरी को गौतमपुरी पार्ट-1, निवासी बच्चू पासवान (44) ने अपने पांच साल के बेटे के लापता होने की खबर पुलिस को दी थी। पुलिस ने छानबीन के बाद अपहरण का मामला दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पीड़ित परिवार ने किसी पर भी मासूम को अगवा करने का शक जाहिर नहीं किया था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की।
जांच के दौरान एक फुटेज में मासूम खेलता हुआ मिला, लेकिन कोई उसके साथ नहीं दिखा। पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस दिन से मासूम गायब है, उनके पड़ोस में रहने वाला नीरज नामक युवक भी गायब है। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि वह अलीगढ़ में है। एक टीम को शुक्रवार को अलीगढ़ भेजा गया। वहां जिरावली गांव से नीरज को हिरासत में ले लिया गया।
शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन बाद में उसने हकीकत बता दी। उसने बताया कि वह अपने मामा को बच्चा गिफ्ट करना चाहता था। मामा के यहां कोई बच्चा नहीं था। इस वजह से वह काफी परेशान रहते थे। पुलिस ने नीरज की निशानदेही पर मामा सुनित बाबू को गिरफ्तार कर लिया। बाद में सभी को दिल्ली लाया गया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।