सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   MCD by-elections: Nominations of 80 candidates contesting in 12 wards cancelled

एमसीडी उपचुनाव: 12 वार्डों के उपचुनाव में उतरे 80 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, प्रमुख दलों के 28 डमी प्रत्याशी

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Thu, 13 Nov 2025 06:46 AM IST
सार

आयोग ने जांच के दौरान 80 नामांकन पत्र रद्द कर दिए। इनमें भाजपा, आप और कांग्रेस के 28 डमी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र शामिल हैं। 

विज्ञापन
MCD by-elections: Nominations of 80 candidates contesting in 12 wards cancelled
एमसीडी मुख्यालय - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की बुधवार को जांच की। आयोग ने जांच के दौरान 80 नामांकन पत्र रद्द कर दिए। इनमें भाजपा, आप और कांग्रेस के 28 डमी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र शामिल हैं। 

Trending Videos


इसके अलावा तीनों दलों के कुछ उम्मीदवारों ने एक से अधिक नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से केवल एक को ही वैध माना गया है। वहीं, पांच निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द हुए हैं उनमें चांदनी महल वार्ड से चार और नारायणा वार्ड से एक निर्दलीय उम्मीदवार का पर्चा रद्द किया गया है। नारायणा वार्ड में भाजपा के बागी नेता का नामांकन पत्र रद्द हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन


एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए तीनों दलों के उम्मीदवारों के 28 डमी उम्मीदवारों समेत 86 उम्मीदवारों ने 133 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इस तरह माना जा रहा था कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद 58 उम्मीदवार मैदान में रह जाएंगे लेकिन पांच निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भी रद्द हो गए और अब चुनाव मैदान में भाजपा, आप व कांग्रेस के 36 उम्मीदवारों के अलावा ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाॅक और सीपीआई के एक-एक उम्मीदवार समेत 15 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। 

उम्मीदवार 15 नवंबर तक नाम वापस ले सकते हैं। इस तरह उम्मीदवारों की संख्या के मामले में अंतिम तस्वीर 15 नवंबर को ही स्पष्ट होगी। नारायणा वार्ड से भाजपा से टिकट मांग रहे पूर्व पार्षद प्रमोद तंवर का नामांकन रद्द हो गया है। वह वर्ष 2012 में भी पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत गए थे लेकिन इस बार इतिहास दोहराने में नाकाम रह गए।

हालांकि, उनका नामांकन रद्द होने के बावजूद इस वार्ड में भाजपा की राह आसान नहीं है। पार्टी के भीतर असंतोष बरकरार है क्योंकि भाजपा के करोल बाग जिले के ओबीसी मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष ऋषिपाल तंवर पार्टी टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे हुए हैं। 

नारायणा में सबसे ज्यादा आठ उम्मीदवार

  • सबसे कम उम्मीदवार द्वारका बी, दक्षिणपुरी और ग्रेटर कैलाश वार्डों में बचे हैं। इन वार्डों में तीन-तीन उम्मीदवार ही मैदान में रह गए हैं। वहीं, नारायणा वार्ड में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। यहां आठ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।

भाजपा ने उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान किया शुरू
एमसीडी के 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों के चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी है। पार्टी ने बुधवार को सभी वार्डों में संगठनात्मक बैठकों के साथ चुनावी तैयारियों का शंखनाद किया। चांदनी चौक वार्ड में भाजपा प्रत्याशी सुमन कुमार गुप्ता के चुनाव कार्यालय के पूजन एवं लोकार्पण के साथ भाजपा ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि चांदनी चौक भाजपा की कर्मभूमि रही है जिसने शांति देसाई, जम्बू प्रसाद जैन, रामचंद्र अमर, बिशमभर दत्त शर्मा और वासुदेव कप्तान जैसे जनसेवक दिए हैं। भाजपा ने इस क्षेत्र में जनसेवा की लंबी परंपरा निभाई है और हम कर्मशील कार्यकर्ताओं के बल पर यह सीट फिर जीतेंगे। वहीं, सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा एक परिवार है और हर कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से पार्टी की जीत के लिए जुटा है। 30 नवंबर को भाजपा की विजय निश्चित है। इस अवसर पर चांदनी चौक जिला अध्यक्ष अरविंद गर्ग, प्रवीण शंकर कपूर, रोहित शर्मा, मनोज जिंदल, कमल बागड़ी, विकेश सेठी, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे। 

द्वारका-बी वार्ड में कांग्रेस का चुनाव कार्यालय शुरू
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने द्वारका-बी वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता मलिक के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान यादव ने कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात का संकेत है कि सुमिता की जीत तय है। कांग्रेस महिलाओं को बराबर प्रतिनिधित्व देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी सोच के तहत उपचुनाव में पांच महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है।

यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि दिल्ली में बदलाव लाने के लिए हर कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने का संकल्प लें। नजफगढ़ के दोनों वार्ड द्वारका-बी और दिचाऊं कला में कांग्रेस की महिला उम्मीदवार मैदान में हैं और कांग्रेस का संगठन बूथ स्तर तक मजबूत है जहां हर बूथ पर पांच कार्यकर्ता मतदाताओं से लगातार संपर्क कर भाजपा और आप की नाकामियों को उजागर कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed