सब्सक्राइब करें

Delhi Blast: दो नहीं तीन कार थी!...सुरक्षा एजेंसियों को तीसरी गाड़ी की तलाश; दिल्ली धमाके में एक और नया अपडेट

पीटीआई, नई दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 13 Nov 2025 11:08 AM IST
सार

दिल्ली में लाल किले के पास ट्रैफिक सिग्नल पर सोमवार शाम को हुए कार बम ब्लास्ट मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बुधवार रात तक ब्लास्ट में शामिल दो कारों की जानकारी थी, गुरुवार को एक और कार की जानकारी सामने आई है। यानि सुरक्षा एजेंसियों को अब संदिग्धों से जुड़ी लापता तीसरी कार की तलाश है।

विज्ञापन
Delhi blast Red Fort bomb blast case Agencies hunt for missing third car linked to suspects
Delhi blast - फोटो : अमर उजाला
राजधानी दिल्ली के लाल किला इलाके में सोमवार शाम को हुए कार बम विस्फोट मामले में जांच एजेंसियों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। अब तक दो संदिग्ध कारों की जानकारी सामने आने के बाद, गुरुवार को एक तीसरी कार के बारे में भी जानकारी मिली है, जिसकी तलाश जारी है। सुरक्षा एजेंसियां इस तीसरी लापता कार को ढूंढने में जुटी हैं, जिसके बारे में माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल विस्फोटकों को ले जाने या संदिग्धों के भागने में किया गया होगा।

 
Trending Videos
Delhi blast Red Fort bomb blast case Agencies hunt for missing third car linked to suspects
बरामद हुई लाल रंग की इकोस्पोर्ट - फोटो : अमर उजाला
दो कारों की बरामदगी, तीसरी की तलाश जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम को लाल किला के पास एक सफेद हुंडई आई-20 कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें 13 लोगों की दुखद मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए थे। शुरुआती जांच में एक और संदिग्ध गाड़ी का पता चला था। जांच टीमों ने फरीदाबाद जिले से इस दूसरी गाड़ी, एक लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट को बरामद करने में सफलता हासिल की थी। हालांकि, अब एक तीसरी कार, जिसके मारुति ब्रेज़ा होने की आशंका है, अभी भी लापता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi blast Red Fort bomb blast case Agencies hunt for missing third car linked to suspects
इसी आई-20 कार में किया गया ब्लास्ट। - फोटो : अमर उजाला प्रिंट/ वीडियो ग्रैब
तीसरी कार का संभावित इस्तेमाल
सूत्रों का कहना है कि लापता तीसरी कार का इस्तेमाल आरोपियों द्वारा रेकी (टोही) करने या घटना के बाद भागने के लिए किया गया हो सकता है। इस आशंका के चलते, दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस मारुति ब्रेज़ा का पता लगाने के लिए दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। इस खुलासे के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है और हाई अलर्ट जारी है।
Delhi blast Red Fort bomb blast case Agencies hunt for missing third car linked to suspects
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाहन के पुर्जे को लेकर जाता पुलिसकर्मी - फोटो : पीटीआई
जांच की दिशा और आगे की रणनीति
सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही हैं। विस्फोटकों के स्रोत, आरोपियों की पहचान और उनके मकसद का पता लगाने के लिए गहन पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। तीसरी कार के बरामद होने से जांच को नई दिशा मिलने की उम्मीद है और यह उन संदिग्धों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
विज्ञापन
Delhi blast Red Fort bomb blast case Agencies hunt for missing third car linked to suspects
मौके पर तैनात फोर्स और बरामद की गई कार - फोटो : अमर उजाला
फरीदाबाद में पकड़ी गई 'लाल कार' में था विस्फोटक
फरीदाबाद के खंदावली गांव में जब खेतों में खड़ी एक लाल रंग की कार (ईकोस्पोर्ट) में विस्फोटक मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। यह वही लाल रंग की ईकोस्पोर्ट कार है जिसे दिल्ली धमाके में आतंकियों ने इस्तेमाल किया है। कार में विस्फोटक मिलने की सूचना पर आनन-फानन एनएसए, फोरेंसिक टीम और भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed