सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi : DMRC sets sights on 2047, work begins on next 10-year plan

Delhi: DMRC ने 2047 के लिए भरी उड़ान, मेट्रो के हर ओर फैलेंगे पंख; अगले 10 साल की योजना पर काम शुरू

धनंजय मिश्रा, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Thu, 27 Nov 2025 02:10 AM IST
सार

मेट्रो का लक्ष्य है कि 2047 तक दिल्ली-एनसीआर में यात्रा का तरीका पूरी तरह बदल दिया जाए। 

विज्ञापन
Delhi : DMRC sets sights on 2047, work begins on next 10-year plan
दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो) - फोटो : X/@OfficialDMRC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली मेट्रो ने अब भविष्य की बड़ी तस्वीर पर काम शुरू कर दिया है। मेट्रो का लक्ष्य है कि 2047 तक दिल्ली-एनसीआर में यात्रा का तरीका पूरी तरह बदल दिया जाए। इसी दिशा में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपनी 10 साल की योजना (2027–2037) बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो देश के विजन 2047 और एनसीआर प्लान 2041 के अनुरूप तैयार होगी। इसके लिए डीएमआरसी एक सलाहकार एजेंसी चुन रहा है जो यह अध्ययन करेगी कि मेट्रो को अगले दशक में कैसे बढ़ाया जाए और यात्रियों की जरूरतें आगे कैसी होंगी। एजेंसी को यह काम 120 दिनों में पूरा करना होगा।

Trending Videos


इस योजना की खास बात यह है कि मेट्रो सिर्फ अपनी जरूरतें नहीं देख रही बल्कि देश की नई योजनाओं से कदम मिलाकर चल रही है। विजन 2047 में शहरों को तेज, सुरक्षित, पर्यावरण–हितैषी और आधुनिक यात्रा से जोड़ने की बात है। एनसीआर प्लान 2041 में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद जैसे शहरों के बीच यात्रा समय कम करने और मजबूत जोड़ बनाने पर जोर है। मेट्रो की नई योजना उसी सोच को आगे बढ़ाएगी। अगले 10 साल में मेट्रो अपने नेटवर्क को कई नई दिशाओं में फैलाने की तैयारी कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सलाहकार एजेंसी यह जांचेगी कि नई लाइनों और नए कॉरिडोर को कहां-कहां बढ़ाया जा सकता है ताकि भविष्य में यात्रियों को तेज व आसान यात्रा मिले। साथ ही बसों, ई-रिक्शा, ऑटो, रेलवे और अन्य परिवहन साधनों से बेहतर जोड़ पर भी जोर रहेगा ताकि यात्रियों को घर से मंजिल तक का सफर आसान हो सके।

तकनीक से बदलेगा सफर
डीएमआरसी एआई, आईओटी जैसी नई तकनीकों के जरिये ट्रेन संचालन, स्टेशन प्रबंधन व सुरक्षा को और बेहतर करने की दिशा में काम करेगा। यात्रियों के सफर को आसान और आरामदायक बनाने के लिए नई सुविधाएं भी शामिल की जाएंगी। योजना में यह भी शामिल है कि आने वाले वर्षों में मेट्रो कैसे ऊर्जा की बचत कर सकती है। नवीकरणीय ऊर्जा का ज्यादा इस्तेमाल कर सकती है और धीरे-धीरे नेट-जीरो उत्सर्जन की ओर बढ़ सकती है।

बताया जा रहा है कि डीएमआरसी यह भी देखेगी कि वह आगे देश और विदेश में निर्माण, संचालन व सलाहकार सेवाओं में किस तरह नई भूमिका निभा सकती है। एनसीआर में एकीकृत परिवहन व्यवस्था में भी मेट्रो की भूमिका बढ़ सकती है। माना जा रहा है कि यह योजना अगले 20–25 वर्षों में दिल्ली–एनसीआर की यात्रा प्रणाली में बड़ा बदलाव करेगी और मेट्रो को एक नए दौर में पहुंचाएगी।

योजना

  • मेट्रो अभी कैसे चल रही है, इसकी पूरी समीक्षा
  • यात्रियों को सफर में बेहतर सुविधा देने के उपाय
  • एआई और अन्य नई तकनीकों का इस्तेमाल
  • मेट्रो नेटवर्क बढ़ाने की तैयारी
  • बस, ऑटो, ई-रिक्शा आदि से बेहतर जोड़ बनाने की कोशिश
  • किराये और दूसरी सेवाओं से आय बढ़ाने के तरीके
  • स्टेशन और ट्रेनों में ऊर्जा बचत की योजना
  • नेट-जीरो उत्सर्जन (शून्य प्रदूषण) की दिशा में कदम
  • कर्मचारियों के काम, प्रशिक्षण और पदोन्नति की समीक्षा
  • एनसीआर में एकीकृत परिवहन व्यवस्था में डीएमआरसी की नई भूमिका
  • देश-विदेश में सलाहकार सेवाएं देने की संभावनाएं
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed