{"_id":"68feeb909bd7a125920d62e8","slug":"delhi-encounter-news-emerged-in-morning-in-rajouri-garden-and-amar-colony-2025-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में आज सुबह फिर ठांय-ठांय: राजौरी गार्डन और अमर कॉलोनी में मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली में आज सुबह फिर ठांय-ठांय: राजौरी गार्डन और अमर कॉलोनी में मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 27 Oct 2025 09:22 AM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली के राजौरी गार्डन और अमर कॉलोनी में पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई। राजौरी गार्डन में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
anuj crime
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मुठभेड़ की खबर सामने आई है। राजौरी गार्डन में दिल्ली पुलिस के साथ अपराधी के बीच गोलीबारी हुई। दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजौरी गार्डन इलाके में दिल्ली पुलिस और एक अपराधी के बीच संक्षिप्त गोलीबारी हुई, जिसमें आरोपी घायल हो गया।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के अमर कॉलोनी में पुलिस और एक वांछित अपराधी के बीच हत्या के प्रयास के मामले में संक्षिप्त गोलीबारी हुई। गोलीबारी के बाद अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।
दक्षिण पूर्व जिला पुलिस ने दिवाली वाले दिन तैमूर नगर में फायरिंग करने वाले आरोपी तेजस उर्फ भारत को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। दो पुलिसकर्मी बाल बाल बचे हैं।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के अमर कॉलोनी में पुलिस और एक वांछित अपराधी के बीच हत्या के प्रयास के मामले में संक्षिप्त गोलीबारी हुई। गोलीबारी के बाद अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi | A brief exchange of fire took place between the Delhi Police and a wanted criminal involved in an attempt to murder case, in Amar Colony. The criminal was arrested after the exchange of fire. More detailes awaited: Delhi police
— ANI (@ANI) October 27, 2025
दक्षिण पूर्व जिला पुलिस ने दिवाली वाले दिन तैमूर नगर में फायरिंग करने वाले आरोपी तेजस उर्फ भारत को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। दो पुलिसकर्मी बाल बाल बचे हैं।