{"_id":"658ca1b4edcf1eb91d066b43","slug":"delhi-fog-is-wreaking-havoc-in-the-capital-train-not-visible-father-and-son-die-after-being-hit-2023-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi : राजधानी में जानलेवा साबित हो रहा है कोहरे का कहर, नहीं दिखी ट्रेन, चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi : राजधानी में जानलेवा साबित हो रहा है कोहरे का कहर, नहीं दिखी ट्रेन, चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 28 Dec 2023 03:44 AM IST
सार
बुधवार सुबह शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से पिता अशोक व पुत्र समीर (11) की मौत हो गई। कोहरे के कारण दोनों को ट्रेन नहीं दिखी।
विज्ञापन
कोहरे में गुजरती ट्रेन
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी में कोहरे का कहर अब जान पर भारी पड़ने लगा है। बुधवार सुबह शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से पिता अशोक व पुत्र समीर (11) की मौत हो गई। कोहरे के कारण दोनों को ट्रेन नहीं दिखी। हॉर्न बजाने के बाद भी दोनों गलत ट्रैक पर चले गए। अशोक बेटे समीर को स्कूल छोड़ने जा रहे थे।
Trending Videos
फिलहाल, पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों और ट्रेन चालक के बायन दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन के पास अशोक परिवार के रहते हैं। वह मूलरूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। समीर सरकारी स्कूल में पांचवीं में पढ़ता था। सुबह ट्रैक पार करने के दौरान सरबत द भला एक्सप्रेस आ रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोको पायलट घने कोहरे की वजह से लगातार हॉर्न बजा रहा था। दृश्यता कम होने से अशोक को ट्रेन का अंदाजा नहीं लगा। हॉर्न सुनकर वह उसी ट्रैक पर आ गए जिस पर ट्रेन आ रही थी। ऐसे में पिता-पुद्ध ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में अशोक के दो टुकड़े हो गए, जबकि समीर गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेन चालक ने ट्रेन रोक दी और समीर को साथ लेकर नांगलोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। यहां पहले से तैनात एंबुलेंस ने समीर को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।
हवाओं ने दोपहर में भी बढ़ाई ठिठुरन मुंगेशपुर का इलाका रहा सबसे सर्द
पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है। बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रहा, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। सुबह से ही घना कोहरा छाने से धूप खिली। कोहरे का असर सुबह 11 बजे तक रहा।
इसके बाद दिन ढलते ही कोहरे की परेशानी फिर सताने लगी। रात को स्थिति और बिगड़ गई। । मुंगेशपुर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह अन्य इलाकों से सबसे ठंडा रहा। जाफरपुर में 7.5, लोधी रोड में 7.8, आया नगर में 8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, लोधी रोड में 21.7, पीतमपुरा में 19.5, आया नगर में 20.2 व पूसा में 20.1 अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में दोपहर में भी ठंड का अहसास बढ़ गया है।
सुबह कोहरा अधिक होने से स्कूली बच्चों को भी हुई परेशानी। इधर, घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। आलम यह था कि सुबह दृश्यता कम होने से लोगों को फॉग लाइट के साथ डिप्पर जलाकर वाहन चलाने पड़े। सबसे अधिक असर रिंग रोड व चौड़ी सड़कों पर देखने को मिला। यहां कुछ मीटर की दूरी पर भी वाहन नहीं दिख रहे थे।
सुबह सैर करने वालों को हुई परेशानी
लोगों को सुबह की सैर में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरा इतना अधिक था कि पास की चीजें भी नहीं दिखाई दे रही थीं। ऐसे में लोगों ने घरों पर ही रहना ठीक समझा। आरके पुरम निवासी उदित मिश्रा ने बताया कि वे रोज सुबह पांच बजे ऑफिस जाने से पहले सुबह की सैर पर जाते हैं, लेकिन बुधवार को कोहरा इतना अधिक था कि कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। वहीं, कोहरे के कारण समय पर पहुंचने वाले दूध के ट्रक भी देरी से स्थानीय बाजारों में पहुंचे।