Dry Days: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, दिल्ली में पांच दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें; नोट कर लें तारीख
आबकारी आयुक्त सनी सिंह ने कहा कि दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसार शराब लाइसेंसधारियों के लिए ड्राई डे घोषित किए गए हैं।


विस्तार
दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए पांच ड्राई डे घोषित किए हैं। इन दिनों राजधानी में शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। सरकार ने यह फैसला धार्मिक अवसरों की गरिमा बनाए रखने और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया है।
कब-कब बंद रहेंगे ठेके
दिल्ली में राम नवमी छह अप्रैल, महावीर जयंती 10 अप्रैल, गुड फ्राइडे 18 अप्रैल, बुद्ध पूर्णिमा 12 मई और ईद-उल-जुहा छह जून को ड्राई डे रहेगा। इन दिनों शराब की दुकानें, होटल, रेस्तरां और क्लबों में शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक होगी।
प्रत्येक वर्ष दिल्ली सरकार धार्मिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए कुछ दिनों को ड्राई डे के रूप में घोषित करती है। सरकार का मानना है कि इन विशेष अवसरों पर शराब की बिक्री पर रोक लगाने से धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित किया जा सकेगा।
आबकारी आयुक्त सनी सिंह ने कहा कि दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसार शराब लाइसेंसधारियों के लिए ड्राई डे घोषित किए गए हैं। लाइसेंसधारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने लाइसेंस प्राप्त परिसर में आदेश को प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित करें।