सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Innovation Challenge 48 proposals bring fresh hope for clean air apply November 15

Delhi Pollution: अब दिल्ली की हवा होगी साफ, देशभर से आए 48 प्रस्ताव; सिरसा बोले- सभी अभियान का हिस्सा बनें

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Mon, 27 Oct 2025 08:10 AM IST
विज्ञापन
सार

Delhi Air Pollution: दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग के इनोवेशन चैलेंज को देशभर से 48 प्रस्ताव मिले, जिनमें 68 फीसदी हवा की सफाई और 32 फीसदी वाहन प्रदूषण पर केंद्रित हैं। आवेदन की समय सीमा 15 नवंबर तक बढ़ाई गई, सफल समाधानों को 50 लाख का पुरस्कार और दिल्ली में लागू किया जाएगा।

Delhi Innovation Challenge 48 proposals bring fresh hope for clean air apply November 15
DELHI pollution - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग की पहल दिल्ली इनोवेशन चैलेंज को देशभर से बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है। इस पहल के तहत अब तक कुल 48 प्रस्ताव मिले हैं जिनमें 30 दिल्ली-एनसीआर से और 18 अन्य राज्यों तेलंगाना, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और पंजाब से आए हैं। इनमें से 68 फीसदी प्रस्ताव हवा की सफाई और गुणवत्ता सुधारने पर केंद्रित हैं जबकि 32 फीसदी विचार वाहन प्रदूषण घटाने से जुड़े हैं।

 
बढ़ती भागीदारी को देखते हुए विभाग ने आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर से बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने विचार साझा कर सकें। पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि चैलेंज को अब भारत सरकार के राष्ट्रीय इनोवेशन मंच Manthan. gov.in पर भी लिस्ट किया गया है। यह वैज्ञानिक नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए खास पोर्टल है जिसका संचालन सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से किया जाता है। देश के युवा, स्टार्टअप और शोधकर्ता बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं। यह बताता है कि दिल्ली की स्वच्छ हवा की लड़ाई अब पूरे देश की मुहिम बन चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


तीन चरणों में पूरा होगा इनोवेशन चैलेंज 
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने जानकारी दी है कि विभाग ने अब तक मिले सभी सवालों और ईमेल का जवाब 6 घंटे के भीतर देकर पारदर्शिता दिखाई है। ये चैलेंज तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में डीपीसीसी प्रस्तावों की जांच करेगी। दूसरे चरण में विशेषज्ञ समिति उपयोगी विचारों का चयन कर पांच लाख रुपये तक का अनुदान देगी। तीसरे और अंतिम चरण में राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं में परीक्षण के बाद पचास लाख रुपये का पुरस्कार और सफल समाधानों को दिल्ली में लागू किया जाएगा।

हर व्यक्ति अभियान का हिस्सा बनें : सिरसा
पर्यावरण मंत्री ने कहा, पहली बार दिल्ली केवल चर्चा नहीं कर रही, बल्कि हर दिन जमीनी स्तर पर प्रदूषण घटाने के लिए काम कर रही है। हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति इस अभियान का हिस्सा बने, क्योंकि दिल्ली की हवा हम सबकी है। आवेदन के लिए वेबसाइट www.dpcc.delhigovt.nic.in या ईमेल innovationdpcc@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed