{"_id":"61d82df14ceefd66fb4a76b5","slug":"delhi-man-became-criminal-for-money-in-lockdown","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली: लॉकडाउन में पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए लूटपाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली: लॉकडाउन में पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए लूटपाट
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Fri, 07 Jan 2022 05:41 PM IST
सार
जांच के दौरान पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला और बदमाशों की बाइक नंबर के जरिए चार घंटे के भीतर पुलिस ने तीनों बदमाशों को सुल्तानपुरी से गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
कोरोना महामारी को लेकर संभावित लॉकडाउन में पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए एक घोषित बदमाश के बेटे ने आपने साथियों के साथ लूटपाट को अंजाम दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ित को ब्लेड मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था। पुलिस मामले की छानबीन करते हुए महज चार घंटे के भीतर ही मामले में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बदमाशों के कब्जे से मोबाइल फोन, दो सौ रुपये, ब्लेड और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है।
Trending Videos
जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सुल्तानपुरी निवासी अभिषेक, सोनू और दिनेश के रूप में हुई है। अभिषेक का पिता मुकेश सुल्तानपुरी थाने का घोषित बदमाश है। जबकि दिनेश पर चोरी के सात मामले दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुवार रात मुकेश कुमार ने पुलिस को लूटपाट की शिकायत की। उसने बताया कि वह बाइक से रोहिणी के सिटी सेंटर मॉल से पूंठकलां जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया और उससे लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने ब्लेड से उसपर हमला कर उसे घायल कर दिया और उससे मोबाइल फोन और दो सौ रुपये लेकर फरार हो गए। शिकायत पर बेगमपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
जांच के दौरान पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला और बदमाशों की बाइक नंबर के जरिए चार घंटे के भीतर पुलिस ने तीनों बदमाशों को सुल्तानपुरी से गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर उन्हें डर था कि सरकार कभी भी लॉकडाउन लगा सकती है। लॉकडाउन के दौरान पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए उनलोगों ने लूटपाट को अंजाम दिया। जांच के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिषेक और सोनू पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।