{"_id":"5ecb29058ebc3e90807fe285","slug":"delhi-man-looted-truck-drivers-to-gift-gold-ring-to-girlfriend","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली : प्रेमिका को सोने की अंगूठी गिफ्ट करने के लिए ट्रक चालकों को लूटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली : प्रेमिका को सोने की अंगूठी गिफ्ट करने के लिए ट्रक चालकों को लूटा
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: Mohit Mudgal
Updated Mon, 25 May 2020 07:40 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
प्रेमिका को जन्मदिन पर सोने की अंगूठी गिफ्ट करने का वादा पूरा करने के लिए एक बदमाश अपने साथी के साथ मिलकर जीटी रोड पर ट्रक चालकों से मोबाइल सहित अन्य सामान लूट रहा था। लेकिन लॉकडाउन में लूट का माल नहीं बिक पाने के कारण दोनों नगदी के रूप में बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। तभी पुलिस ने दोनों को जीटी रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।
Trending Videos
बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी गौरव शर्मा के मुताबिक, एक गुप्त सूचना पर जिले की विशेष पुलिस टीम हाइवे पर ट्रक चालकों से लूट करने वाले गिरोह के पीछे थी। इसी दौरान जीटी रोड के मुकरबा चौक के पास एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को चेकिंग के लिए रोका गया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने ट्रक चालकों से लूट की बात स्वीकार की। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम भलस्वा डेयरी निवासी अरुण (21) और अंकित (21) बताए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अरुण ने पुलिस को बताया कि वह अपनी प्रेमिका को जून में उसके जन्मदिन पर सोने की अंगूठी देने का वादा कर चुका था। लेकिन लॉकडाउन में ट्रक चालकों से लूटे गए माल को वह बेच नहीं पा रहा था। इसलिए अपने साथी बदमाश अंकित के साथ मिलकर नगदी लूट की योजना बनाई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी इससे पहले भी जिले में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उनसे लूट की बाइक सहित चार मोबाइल बरामद हुए हैं।