{"_id":"697373fc8a2c9a939a09d55a","slug":"delhi-metro-services-to-start-at-3-am-on-republic-day-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Republic Day 2026: यात्रीगण ध्यान दें... 26 जनवरी को सुबह इतने बजे शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं, DMRC ने बदला समय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Republic Day 2026: यात्रीगण ध्यान दें... 26 जनवरी को सुबह इतने बजे शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं, DMRC ने बदला समय
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 23 Jan 2026 06:44 PM IST
विज्ञापन
सार
डीएमआरसी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के दिन सुबह छह बजे तक सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनों का संचालन 15 मिनट के अंतराल पर किया जाएगा। इसके बाद पूरे दिन मेट्रो सेवाएं सामान्य समय-सारणी के अनुसार चलती रहेंगी।
Delhi Metro
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी में समारोह देखने आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं इस बार तड़के ही शुरू होंगी। 26 जनवरी 2026 (सोमवार) को दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनों पर ट्रेन सेवाएं सुबह तीन बजे से संचालित की जाएंगी।
Trending Videos
डीएमआरसी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के दिन सुबह छह बजे तक सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनों का संचालन 15 मिनट के अंतराल पर किया जाएगा। इसके बाद पूरे दिन मेट्रो सेवाएं सामान्य समय-सारणी के अनुसार चलती रहेंगी। डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और प्रारंभिक मेट्रो सेवाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें। साथ ही सुरक्षा जांच और भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को समय से पहले स्टेशन पहुंचने की सलाह दी गई है। इसके अलावा गणतंत्र दिवस के दिन मेट्रो नेटवर्क के सभी स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध रहेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नमो भारत के दो स्टेशनों पर बंद रहेगी पार्किंग...
नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) के अनुसार, न्यू अशोक नगर और आनंद विहार नमो भारत स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं 25 जनवरी दोपहर 2 बजे से 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और सुरक्षा जांच को देखते हुए अतिरिक्त समय लेकर स्टेशन पहुंचें।