Delhi Pollution: दिल्ली की हवा बनी हुई है जहरीली, कई इलाकों में 'बहुत खराब' AQI, जानें NCR के भी आंकड़े
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली में जहरीली स्मॉग का कहर जारी है। सोमवार सुबह दिल्ली की हवा में जहरीली स्मॉग की परत बिछी दिखी, जो शहर को घने कोहरे की तरह ढक रही है। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है, जो 377 से 386 के बीच दर्ज किया गया है।
विस्तार
राजधानी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता लगातार चिंताजनक बनी हुई है। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ जैसे प्रमुख इलाकों में जहरीले स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास के क्षेत्र में एक्यूआई 341 दर्ज किया गया है।
आनंद विहार और अब्दुल कलाम रोड पर भी गंभीर स्थिति
यह स्थिति केवल कुछ इलाकों तक सीमित नहीं है। आनंद विहार क्षेत्र में भी आज सुबह जहरीले स्मॉग से लिपटा हुआ था। सीपीसीबी ने यहां का एक्यूआई 383 बताया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। इसी तरह अब्दुल कलाम रोड इलाके में भी सुबह के समय जहरीले स्मॉग का डेरा रहा, जहां एक्यूआई 394 दर्ज किया गया।
#WATCH | A layer of toxic smog continues to linger over Delhi this morning. Visuals around Abdul Kalam Road area. Air Quality Index (AQI) in the area is 394, categorised as 'Very Poor', as claimed by Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/RTAt3IGHtR
— ANI (@ANI) November 17, 2025
फरीदाबाद का प्रदूषण स्तर
बल्लभगढ़ - 214 एक्यूआई
एनआईटी - 296 एक्यूआई
सेक्टर 11 - 231 एक्यूआई
सेक्टर 30- 213 एक्यूआई
सेक्टर 16 ए - अपर्याप्त डेटा
हल्की राहत के बाद फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा
रविवार को हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह की शुरुआत धुंध और हल्के कोहरे से हुई। वहीं, आसमान में कुहासे के साथ स्मॉग की चादर भी दिखाई दी। इसके चलते दृश्यता भी सही रही। इस दौरान लोग मास्क पहने नजर आए। साथ ही, सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए निर्णय सहायता प्रणाली के अनुसार, वाहन से होने वाला प्रदूषण 17.30 फीसदी रहा। वहीं, हवा में पराली से होने वाला प्रदूषण 14.55 फीसदी रहा। वहीं, पराली जलाने की 1,725 घटनाएं दर्ज की गई। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 377 दर्ज किया गया। यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। इसमें शनिवार की तुलना में 10 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई।
एनसीआर में कैसी है हवा?
दूसरी ओर, एनसीआर में ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 419 दर्ज किया गया, यह गंभीर श्रेणी है। वहीं, गुरुग्राम में 301 और नोएडा में 385 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके अलावा, फरीदाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां सूचकांक 257 दर्ज किया गया। यह हवा की खराब श्रेणी है। सीपीसीबी के अनुसार, रविवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे के गति से चली। वहीं, अनुमानित अधिकतम मिश्रण गहराई 1300 मीटर रही। इसके अलावा वेंटिलेशन इंडेक्स 8200 मीटर प्रति वर्ग सेकंड रहा।
पीएम10 और पीएम2.5 का स्तर रहा इतना
दूसरी ओर, शाम चार बजे हवा में पीएम10 की मात्रा 347.1 और पीएम2.5 की मात्रा 209.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा गंभीर और कई में बेहद खराब में रिकॉर्ड की गई।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की हवा जहरीली: आज गंभीर श्रेणी में होंगी सांसें, हो सकती है आंखों में जलन; गाजियाबाद-ग्रेनो सबसे दूषित