Saudi Arabia Accident: अरविंद केजरीवाल ने हादसे पर जताया दुख, भारत सरकार से की तत्काल मदद की अपील
सऊदी अरब में एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घटना पर शोक जताया है।
विस्तार
सऊदी अरब में हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका है। यह हादसा उस समय हुआ, जब उमराह के लिए गए लोगों को लेकर जा रही बस एक तेल के टैंकर से टकरा गई। सऊदी अरब के मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा मदीना के नजदीक हुआ।
आप नेता केजरीवाल ने जताया दुख
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि सऊदी अरब में हुआ यह दर्दनाक हादसा दिल दहला देने वाला है। इस हादसे में जिन भारतीयों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि भारत सरकार को तुरंत सऊदी सरकार से बातचीत कर सभी मृतकों और घायलों की पूरी जानकारी और हर संभव मदद उनके परिवारों तक पहुंचानी चाहिए। ऐसे समय में सरकार का हर कदम तेज, संवेदनशील और जिम्मेदार होना जरूरी है।
सऊदी अरब में हुआ यह दर्दनाक हादसा दिल दहला देने वाला है। इस हादसे में जिन 42 भारतीयों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
भारत सरकार को तुरंत सऊदी सरकार से बातचीत कर सभी मृतकों और घायलों की पूरी जानकारी और हर संभव मदद उनके परिवारों तक पहुँचानी… https://t.co/VJ7b8JBxxF — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 17, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सऊदी अरब हादसे पर दुख जताया। सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि 'मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुए हादसे से बेहद दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं हादसे में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दाह का महावाणिज्य दूतावास हरसंभव मदद मुहैया करा रहे हैं। हमारे अधिकारी भी सऊदी अरब सरकार के अधिकारियों के संपर्क में हैं।'
डीजल टैंकर से टकराई बस
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट्स के अनुसार, उमराह गए लोगों को लेकर बस मक्का से मदीना जा रही थी, जब वह रास्ते में डीजल टैंकर से टकरा गई। हादसा स्थानीय समय अनुसार, सुबह करीब 1.30 बजे मुहरास या मुफरिआत इलाके में हुआ, जो मदीना से करीब 160 किलोमीटर दूर है। हादसे के समय कई यात्री सो रहे थे। टक्कर लगते ही बस आग की लपटों में घिर गई और लोगों को बचने का भी समय नहीं मिला। हादसा इतना भयानक था कि मृतकों की पहचान करना भी मुश्किल है। हादसे में कम से कम 42 लोगों की मौत की खबर है, जिनमें हैदराबाद के कई यात्रियों के होने की आशंका है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।