Delhi Blast: धमाके की चपेट में आए एक और व्यक्ति की मौत, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
Delhi Blast Case: लाल किले के पास हुए कार बम विस्फोट की घटना में अब मृतकों की संख्या बढ़ गई है। उपचार के दौरान एक और घायल की मौत हो गई। जिसकी पहचान आया नगर निवासी विनय पाठक (55) के रूप में हुई है।
विस्तार
लाल किला इलाके में हुए विस्फोट की घटना में एक और व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय विनय पाठक के रूप में हुई है। इस दुखद घटना के बाद विस्फोट में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 14 हो गई है। विनय पाठक, जो बिहार के सीतामढ़ी के मूल निवासी थे। लाजपत राय मार्केट में सीसीटीवी कैमरे का सामान लेने आए थे।
एनएलजेपी में एक और घायल की मौत हुई, मृतकों की संख्या 13 पहुंची
लाल किला के पास बीते सोमवार को हुए बम धमाके में घायल जम्मू कश्मीर निवासी बिलाल पुत्र गुलाम अहमद की बृहस्पतिवार सुबह एलएनजेपी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल से बृहस्पतिवार सुबह बिलाल की मौत के बारे में सूचना मिली। 13 नंवबर को बिलाल की मौत के साथ दिल्ली बम ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। 28 घायलों का उपचार चल रहा था।
लाल किला बम धमाके की तीव्रता इतनी थी कि ब्लास्ट के बाद एक दुकान की छत पर बृहस्पतिवार सुबह एक कटा हुआ हाथ मिला। उत्तरी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार कटा हुआ यह हाथ विस्फोट स्थल से कुछ मीटर दूर जैन मंदिर के पीछे मिला। पीड़ित की पहचान सुनिश्चित करने के लिए कटे हुए हाथ को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज में उमर धमाके से पहले मस्जिद जाते हुए दिखा
दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें उस दिन मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर नबी को बदरपुर बॉर्डर टोल प्लाजा से दिल्ली में प्रवेश करते हुए और बाद में रामलीला मैदान के नजदीक एक मस्जिद के पास टहलते हुए देखा जा सकता है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदरपुर टोल प्लाजा के फुटेज में उमर को विस्फोट के दिन 10 नवंबर को एक सफेद हुंडई आई- 20 कार चलाते हुए और सुबह 8.02 बजे टोल गेट पर रुकते हुए देखा जा सकता है। कार कुछ देर के लिए रुकती है व उमर नकदी निकालता है और आगे बढ़ने से पहले उसे टोल ऑपरेटर को सौंप देता है।
एजेंसियों के पीछे लगने का पता था
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मास्क पहने हुए उमर बार-बार सीसीटीवी कैमरे की ओर देख रहा था। संभवत: उसे पता था कि सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में हैं। यही वजह है वह सचेत होकर अपने आस-पास की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। उसी दिन रामलीला मैदान के पास एक मस्जिद के पास की गली से एक और सीसीटीवी क्लिप में उमर एक संकरी सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है। वह कुछ देर के लिए अपना सिर घुमाता है तो उसका चेहरा कैमरे में दर्ज हो जाता है।
पुलिस को संदेह है कि लाल किला की ओर बढ़ने से पहले वह नमाज अदा करने मस्जिद गया था। पुलिस ने कहा कि उमर नबी के संभावित संचालकों का पता लगाने तथा उसकी दिनभर की गतिविधियों की जानकारी जुटाने का प्रयास जारी हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उसका कोई साथी था। जांच में ये बात सामने आई है कि सफेदपोश जैश का ये मोड्यूल देशभर में 32 कारों से धमाके की साजिश थी, दिल्ली कार ब्लास्ट इसी का हिस्सा था।