सब्सक्राइब करें

दिल्ली बम धमाके में सबसे बड़ा खुलासा: पाकिस्तान के बाद मिला बांग्लादेश कनेक्शन, ढाका में हुई हमले की प्लानिंग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विकास कुमार Updated Mon, 17 Nov 2025 06:04 AM IST
सार

सूत्र बताते हैं कि अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में ढाका में हुई बैठक में सैफुल्लाह सैफ के अलावा जुबैर अहमद (प्रतिबंधित हिज्ब-उल-तहरीर का ढाका प्रमुख), इब्तिसाम इलाही जहीर (सैफ का करीबी सहयोगी और मरकजी जमीयत-अहल-ए-हदीस का महासचिव), हाफिज शुजादुल्लाह और हाफिज अली फजुल (अंसारुल्लाह बांग्ला टीम का आतंकवादी), व अन्य लोग शामिल हुए।

विज्ञापन
biggest revelation in Delhi bomb blast After Pakistan Bangladesh connection found
दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा खुलासा - फोटो : अमर उजाला

लाल किला के नजदीक हुए बम धमाके के मामले में पाकिस्तान के साथ अब बांग्लादेश कनेक्शन भी सामने आ रहा है। जांच एजेंसियों को इसके सबूत भी मिले हैं। सूत्रों की मानें तो लाल किला बम धमाके से पहले बांग्लादेश में एक गुप्त मीटिंग हुई थी। पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा कमांडर सैफुल्लाह सैफ ने ढाका में हिज्ब-उल-तहरीर के हैंडलरों, प्रतिबंधित अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के सदस्यों, एक विस्फोटक विशेषज्ञ और दो बांग्लादेशी सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक में हिस्सा लिया था। इसी बैठक में भारत में हमलों के निर्देश जारी किए गए थे।

Trending Videos
biggest revelation in Delhi bomb blast After Pakistan Bangladesh connection found
दिल्ली में धमाके के बाद की तस्वीरें - फोटो : PTI

एक टीम पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई
सूत्रों का दावा है कि इस मीटिंग से जुड़ी एक टीम नवंबर की शुरुआत में पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई और एबीटी सदस्यों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले एक घर में रुकी। जांच एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या पाकिस्तान से कोई विस्फोटक भी भी दिल्ली-एनसीआर में भेजा गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
biggest revelation in Delhi bomb blast After Pakistan Bangladesh connection found
धमाके से दहली दिल्ली - फोटो : अमर उजाला

ढाका में हुई थी बैठक
सूत्र बताते हैं कि अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में ढाका में हुई बैठक में सैफुल्लाह सैफ के अलावा जुबैर अहमद (प्रतिबंधित हिज्ब-उल-तहरीर का ढाका प्रमुख), इब्तिसाम इलाही जहीर (सैफ का करीबी सहयोगी और मरकजी जमीयत-अहल-ए-हदीस का महासचिव), हाफिज शुजादुल्लाह और हाफिज अली फजुल (अंसारुल्लाह बांग्ला टीम का आतंकवादी), व अन्य लोग शामिल हुए।

biggest revelation in Delhi bomb blast After Pakistan Bangladesh connection found
धमाके से दहली दिल्ली - फोटो : अमर उजाला

वीडियो आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
पाकिस्तान में एक रैली से सैफुल्लाह सैफ के एक वीडियो के कारण सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। वीडियो में सैफुल्ला खुलेआम दावा कर रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य बांग्लादेश में सक्रिय हैं और भारत पर हमला करने की योजना बना रहे हैं। जांच एजेंसियां इस मीटिंग और 10 नवंबर को लाल किला के पास हुए बम धमाके के संभावित कनेक्शन की जांच कर रही है।

विज्ञापन
biggest revelation in Delhi bomb blast After Pakistan Bangladesh connection found
दिल्ली धमाके के बाद घटनास्थल पर पहुंचे थे गृह मंत्री अमित शाह - फोटो : एएनआई

जैश के हैंडलर ने हवाला के जरिये भेजे थे 20 लाख...
लाल किला के पास हुए धमाके के मामले में जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। जांच एजेंसियों ने तीनों डॉक्टर, उमर नबी, मुजम्मिल और शाहीन से जुड़े 20 लाख रुपये के फंड ट्रेल का खुलासा किया है। सूत्रों ने रविवार को जानकारी दी है कि जांच के दौरान पता चला कि 20 लाख रुपये की रकम हवाला नेटवर्क के जरिये जैश-ए-मोहम्मद के एक हैंडलर ने भेजी थी। पहले चर्चा थी कि इन तीनों ने 26 लाख रुपेय जुटाए, जिसमें से 3 लाख रुपये से अमोनियम नाइट्रेट खरीदने में खर्च किए गए।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed