सब्सक्राइब करें

Delhi Blast: भीड़भाड़ वाले धर्मस्थल पर विस्फोटक लदी गाड़ी छोड़ने का था प्लान, तुर्किये यात्रा कर उमर बना कट्टर

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 17 Nov 2025 10:17 AM IST
सार

दिल्ली में बम विस्फोट के मास्टरमाइंड डॉ. उमर ने दिल्ली या धार्मिक महत्व के किसी स्थान पर भीड़भाड़ वाली जगह पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी छोड़कर गायब होने की साजिश रची थी। आत्मघाती हमलावर की तलाश की साजिश जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े अंतरराज्यीय आतंकी नेटवर्क की जांच में एक नया खतरनाक आयाम जोड़ती है।

विज्ञापन
Delhi Blast intention to leave vehicle filled with explosives at heavily crowded religious site and disappear
Delhi Blast - फोटो : अमर उजाला
राजधानी दिल्ली के लाल किले पर हुए कार बम धमाका आत्मघाती हमला था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। कश्मीरी फिदायीन डॉ. उमर नबी के सहयोगी साजिशकर्ता आमिर राशिद अली ने बड़े राज खोले हैं। इसके अलावा, श्रीनगर पुलिस ने डॉ. अदील राथर और डॉ. मुजफ्फर गनई सहित अन्य आरोपियों से पूछताछ के आधार पर राजनीति विज्ञान में स्नातक दानिश को पकड़ा था। 


अधिकारियों ने सबूतों की कड़ियों को जोड़ते हुए बताया, डॉ. उमर ने दिल्ली या धार्मिक महत्व के किसी स्थान पर भीड़भाड़ वाली जगह पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी छोड़कर गायब होने की साजिश रची थी। आत्मघाती हमलावर की तलाश की साजिश जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े अंतरराज्यीय आतंकी नेटवर्क की जांच में एक नया खतरनाक आयाम जोड़ती है। 
Trending Videos
Delhi Blast intention to leave vehicle filled with explosives at heavily crowded religious site and disappear
संदिग्ध डॉ. मोहम्मद उमर - फोटो : पीटीआई
तुर्किये यात्रा के बाद बना था कट्टरपंथी
दानिश से पूछताछ के आधार पर अधिकारियों ने बताया, डॉ. उमर 2021 में सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के सदस्य डॉ. मुजम्मिल अहमद गनी के साथ तुर्किये की यात्रा के बाद कट्टरपंथी बनना शुरू हुआ था। वहां दोनों जैश-ए-मोहम्मद के ओवर-ग्राउंड-वर्कर से मिले थे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Blast intention to leave vehicle filled with explosives at heavily crowded religious site and disappear
दिल्ली में धमाके के बाद जले वाहन - फोटो : ANI
20 साल पहले की योजना से बिल्कुल अलग रणनीति 
इन संदिग्धों का प्रोफाइल 20 साल पहले भर्ती आतंकियों से अलग है। 2000 के दशक की शुरुआत से 2020 तक, आतंकी संगठनों का ध्यान उन युवाओं पर था, जिनका पहले से ही आतंकी गतिविधियों से जुड़ाव था। इस अवधि में मारे गए कई आतंकवादियों ने किसी न किसी समय हथियार छोड़ दिए थे। फिर आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गए। विभिन्न जेलों में बंद रहने के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं को कट्टरपंथी बनाया गया। 
 
Delhi Blast intention to leave vehicle filled with explosives at heavily crowded religious site and disappear
दिल्ली में धमाके के बाद जले वाहन - फोटो : ANI
शक्तिशाली विस्फोट के लिए... 40 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट का हुआ इस्तेमाल
लाल किला के पास कार धमाके में डॉ. उमर नबी ने 30 से 40 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया था। अभी तक की जांच में यह बात लगभग साफ हो चुकी है कि धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि विस्फोट को शक्तिशाली बनाने के लिए अमोनियम नाइट्रेट के अलावा कुछ दूसरे विस्फोटक पदार्थों का इस्तेमाल हुआ है।
 
विज्ञापन
Delhi Blast intention to leave vehicle filled with explosives at heavily crowded religious site and disappear
दिल्ली में हुए धमाके में जले वाहन - फोटो : पीटीआई
अमोनियम नाइट्रेट के साथ किस केमिकल का इस्तेमाल हुआ, इसकी पड़ताल जारी है। विस्फोटक कार के पीछे के हिस्से में रखे होने की जैसी आशंका जताई जा रही थी वह जांच के बाद सच साबित हो गई है। शुरुआती जांच इशारा कर रही है कि डॉ. उमर नबी ने विस्फोट के लिए कार के बोनट में डेटोनेटर फिट किया और इसके जरिये कार के पीछे के हिस्से में रखे विस्फोटक में धमाका किया गया। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed