सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Blast Another person affected by the blast has died

Delhi Blast: धमाके की चपेट में आए एक और व्यक्ति की मौत, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Mon, 17 Nov 2025 03:11 PM IST
सार

Delhi Blast Case: लाल किले के पास हुए कार बम विस्फोट की घटना में अब मृतकों की संख्या बढ़ गई है। उपचार के दौरान एक और घायल की मौत हो गई। जिसकी पहचान आया नगर निवासी विनय पाठक (55) के रूप में हुई है। 

विज्ञापन
Delhi Blast Another person affected by the blast has died
मृतक विनय पाठक (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लाल किला इलाके में हुए विस्फोट की घटना में एक और व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय विनय पाठक के रूप में हुई है। इस दुखद घटना के बाद विस्फोट में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 14 हो गई है। विनय पाठक, जो बिहार के सीतामढ़ी के मूल निवासी थे। लाजपत राय मार्केट में सीसीटीवी कैमरे का सामान लेने आए थे। 

Trending Videos

एनएलजेपी में एक और घायल की मौत हुई, मृतकों की संख्या 13 पहुंची
लाल किला के पास बीते सोमवार को हुए बम धमाके में घायल जम्मू कश्मीर निवासी बिलाल पुत्र गुलाम अहमद की बृहस्पतिवार सुबह एलएनजेपी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल से बृहस्पतिवार सुबह बिलाल की मौत के बारे में सूचना मिली। 13 नंवबर को बिलाल की मौत के साथ दिल्ली बम ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। 28 घायलों का उपचार चल रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

लालकिले बम धमाके की जांच एएनआई को
लाल किला बम धमाके की तीव्रता इतनी थी कि ब्लास्ट के बाद एक दुकान की छत पर बृहस्पतिवार सुबह एक कटा हुआ हाथ मिला। उत्तरी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार कटा हुआ यह हाथ विस्फोट स्थल से कुछ मीटर दूर जैन मंदिर के पीछे मिला। पीड़ित की पहचान सुनिश्चित करने के लिए कटे हुए हाथ को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
 

सीसीटीवी फुटेज में उमर धमाके से पहले मस्जिद जाते हुए दिखा
दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें उस दिन मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर नबी को बदरपुर बॉर्डर टोल प्लाजा से दिल्ली में प्रवेश करते हुए और बाद में रामलीला मैदान के नजदीक एक मस्जिद के पास टहलते हुए देखा जा सकता है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदरपुर टोल प्लाजा के फुटेज में उमर को विस्फोट के दिन 10 नवंबर को एक सफेद हुंडई आई- 20 कार चलाते हुए और सुबह 8.02 बजे टोल गेट पर रुकते हुए देखा जा सकता है। कार कुछ देर के लिए रुकती है व उमर नकदी निकालता है और आगे बढ़ने से पहले उसे टोल ऑपरेटर को सौंप देता है।

एजेंसियों के पीछे लगने का पता था
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मास्क पहने हुए उमर बार-बार सीसीटीवी कैमरे की ओर देख रहा था। संभवत: उसे पता था कि सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में हैं। यही वजह है वह सचेत होकर अपने आस-पास की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। उसी दिन रामलीला मैदान के पास एक मस्जिद के पास की गली से एक और सीसीटीवी क्लिप में उमर एक संकरी सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है। वह कुछ देर के लिए अपना सिर घुमाता है तो उसका चेहरा कैमरे में दर्ज हो जाता है। 

पुलिस को संदेह है कि लाल किला की ओर बढ़ने से पहले वह नमाज अदा करने मस्जिद गया था। पुलिस ने कहा कि उमर नबी के संभावित संचालकों का पता लगाने तथा उसकी दिनभर की गतिविधियों की जानकारी जुटाने का प्रयास जारी हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उसका कोई साथी था। जांच में ये बात सामने आई है कि सफेदपोश जैश का ये मोड्यूल देशभर में 32 कारों से धमाके की साजिश थी, दिल्ली कार ब्लास्ट इसी का हिस्सा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed