सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi NCR Weather severity of winter will increase further in capital from tomorrow

Delhi Weather : राजधानी में आज से बढ़ेगा सर्दी का सितम, दिल्ली और हरियाणा में घने कोहरे की चेतावनी

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 29 Dec 2023 03:19 AM IST
सार

मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में गिरावट का संकेत दिया है। पारे ंमें गिरावट के सथा ही पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं दिल्ली में भी सिहरन पैदा कर सकती हैं। 

विज्ञापन
Delhi NCR Weather severity of winter will increase further in capital from tomorrow
दिल्ली में बढ़ेगी ठंड - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली में आज से सर्दी का सितम बढ़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में गिरावट का संकेत दिया है। पारे ंमें गिरावट के सथा ही पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं दिल्ली में भी सिहरन पैदा कर सकती हैं। प्रादेशिक मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

Trending Videos

पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ रही है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज रहा। अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। इससे लोगों को राहत मिली। लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया जो अन्य इलाकों के मुकाबले सबसे ठंडा रहा। पालम में 9.3, आया नगर में 9.5, रिज में 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, अधिकतम तापमान लोधी रोड में 20.9, आया नगर में 20.4, रिज में 20.4, पालम में 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में अगले पांच दिनों बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान है। इस दौरान न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने दिल्ली और इससे सटे हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए 31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे के चलते मौसम विभाग ने वाहन चालकों को फॉग लाइट का उपयोग करने और यात्रियों को एयरलाइंस, रेलवे और राज्य परिवहन के शेड्यूल के बारे में अपडेट रहने की सलाह दी है। 

ट्रेनों के लिए कई घंटों का इंतजार

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण यातायात के सभी संसाधनों से सफर करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कोहरे के कारण ट्रेनों व विमान सेवा प्रभावित हैं। इससे यात्री ठंड में प्लेटफार्म पर ट्रेनों के इंतजार में घंटों ठिठुर रहे हैं तो एयरपोर्ट पर भी विमानों के परिवर्तित समय से चलने व दिल्ली की जगह किसी और स्थान के एयरपोर्ट पर उतरने की वजह से परेशान हैं। बृहस्पतिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री ठंड में ट्रेनों का इंतजार करते दिखें। नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जाने वाली केरल एक्सप्रेस निर्धारित समय बुधवार देर शाम 8:10 बजे की जगह 12:20 घंटे की देरी से बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे रवाना हुई। नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 5:50 घंटे की देरी से दोपहर 12 बजे रवाना हुई। आनंद विहार टर्मिनल-आरा विशेष साढ़े पांच घंटे की देरी से अपराह्न तीन बजे चली। 

  राजधानी के स्टेशनों से बृहस्पतिवार को 80 से अधिक ट्रेनें घंटों देरी व 14 ट्रेनें परिवर्तित समय से चलीं। इस दौरान ऑपरेशनल कारणों से भी कई ट्रेनें निरस्त कर दी गईं। इनमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 22416 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत, ट्रेन संख्या 82501 लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और ट्रेन संख्या 82502 नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस शामिल है। शुक्रवार को भी ट्रेन संख्या 22415 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत, ट्रेन संख्या 12004 लखनऊ-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12003 नई दिल्ली-लखनऊ स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं, कैफियात एक्सप्रेस 10 घंटे, पुरुषोत्तम व रीवा एक्सप्रेस 6-6 घंटे, गीता जयंती एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 5-5 घंटे की देरी से गंतव्य स्थान तक पहुंचीं। इसके अलावा प्रयागराज एक्सप्रेस, तेलंगाना, शिवगंगा एक्सप्रेस, गोल्डन टेंपल 4 से 5 घंटे की देरी से चलीं।  नई दिल्ली एयरपोर्ट की जगह विमानों को दूसरे राज्यों में उतारा जा रहा है। रनवे पर शून्य दृश्यता की वजह से कृत्रिम लाइट में भी विमानों का रनवे पर उतरना दूभर है। खासकर वैसे विमान जिसके चालक कैट थ्री ट्रेनिंग वाले नहीं हैं, उनके विमान को डायवर्ट करना पड़ रहा है। 

   इस श्रेणी वाले पायलट ऑटो लैंडिंग के माध्यम से विमान को 50 मीटर की दृश्यता और लो विजिबिलिटी प्रोसीजर एयरपोर्ट पर लागू होने पर भी विमान को रनवे पर उतारने में सक्षम होते हैं। इतना ही नहीं एयर ट्रैफिक कंट्रोलर भी उन्हीं विमानों को अल्प दृश्यता की स्थिति में रनवे पर उतारने की अनुमति देते जिसके चालक कैट थ्री श्रेणी वाले होते हैं। 25 से 28 दिसंबर के बीच कुल 58 विमानों को नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं मिली। इनमें 50 ऐसे विमान थे जिनके पायलट कैट थ्री श्रेणी वाले नहीं थे। इनमें भी सबसे अधिक 13 विमान इंडिगो के थे। दूसरे नंबर पर स्पाइस जेट और एयर इंडिया के 10-10 विमान रहे। इन सभी को नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं मिली। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed