सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi ncr Weather today update Dense Fog in Noida and Flights Affected delhi airport

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में ठंड-कोहरे का सितम, 128 फ्लाइट्स रद्द; यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Mon, 29 Dec 2025 11:47 AM IST
सार

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में ठंड, कोहरे का असर साफ देखने को मिल रहा है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ राजधानी प्रदूषण की चपेट में भी है। सड़कों पर आज घना कोहरा और जहरीली स्मॉग छाई हुई है। जिससे विजिबिलिटी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। 

विज्ञापन
Delhi ncr Weather today update Dense Fog in Noida and Flights Affected delhi airport
दिल्ली में ठंड, कोहरे और प्रदूषण का सितम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली समेत एनसीआर में आज सुबह से ही घना कोहरा और जहरीली स्मॉग की परत छाई हुई है, जिससे शहर में विजिबिलिटी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कार्तव्य पथ के आसपास के इलाके में प्रदूषण इतना घना है कि लोग सिर्फ हेडलाइट्स की रोशनी से ही ड्राइविंग कर पा रहे थे। सीपीसीबी के अनुसार, यहां एक्यूआई 401 दर्ज किया गया है। जो खतरनाक स्थिति में है। 

Trending Videos


दिल्ली में 22 स्टेशनों पर एक्यूआई गंभीर
दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 402 तक पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 22 स्टेशनों पर एक्यूआई गंभीर, 14 स्टेशनों पर बहुत खराब और एक स्टेशन पर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में एक्यूआई 456 पहुंच गया, जो सभी स्टेशनों में सबसे अधिक था। तीन स्टेशनों का डेटा उपलब्ध नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन

  इसके अलावा इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ठंडी लहरों के कारण घना कोहरा है, जिससे कई फ्लाइट्स में देरी हो रही है। कुछ फ्लाइट्स कैंसल भी हो सकती हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पैसेंजर्स को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट स्टेटस चेक करें। ये हालात दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों के दौरान आम हैं, जहां प्रदूषण और कोहरे के मिलने से जहरीली स्मॉग बन जाती है। ग्रेटर नोएडा में घना कोहरा छाया हुआ है। जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। वहीं एक्यूआई 400 के पास पहुंच गया है।
 


दिल्ली में कोहरे के चलते 128 फ्लाइट कैंसिल
घने कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर कम से कम 128 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं दूसरी तरफ आठ को डायवर्ट किया गया है। जबकि लगभग 200 सर्विस में देरी हुई है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानों पर असर दिख रहा है।  64 डिपार्चर और 64 अराइवल फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिए गए है। जबकि आठ फ्लाइट को डायवर्ट किया गया। रनवे पर विजिबिलिटी बेहतर हो रही है, लेकिन कुछ फ्लाइट के डिपार्चर और अराइवल पर असर पड़ सकता है।

Delhi ncr Weather today update Dense Fog in Noida and Flights Affected delhi airport
दिल्ली पर मौसम की मार - फोटो : भूपिंदर सिंह

बयार में नहीं सुधार, दिल्ली से एनसीआर तक ऐसी स्थिति
राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 390 दर्ज किया गया। यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। इसमें शनिवार की तुलना में पांच सूचकांक की वृद्धि दर्ज की गई। दूसरी ओर, एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 434 दर्ज किया गया, यह हवा की गंभीर श्रेणी है। वहीं, गाजियाबाद में 414, नोएडा में 419 और गुरुग्राम में 353 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं, फरीदाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां सूचकांक 255 दर्ज किया गया।

Delhi ncr Weather today update Dense Fog in Noida and Flights Affected delhi airport
दिल्ली का मौसम - फोटो : भूपिंदर सिंह

दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए निर्णय सहायता प्रणाली के अनुसार, वाहन से होने वाला प्रदूषण 16.78 फीसदी रहा। इसके अलावा पेरिफेरल उद्योग से 8.40, आवासीय इलाकों से 4.10, निर्माण गतिविधियों से 2.29 और सड़क से उड़ने वाली धूल की 1.19 फीसदी की भागीदारी रही। सीपीसीबी के अनुसार, रविवार को हवा उत्तर दिशा से 5 किलोमीटर प्रतिघंटे के गति से चली। वहीं, अनुमानित अधिकतम मिश्रण गहराई 900 मीटर रही। 

Delhi ncr Weather today update Dense Fog in Noida and Flights Affected delhi airport
दिल्ली वालों पर ठंड का सितम - फोटो : भूपिंदर सिंह
इसके अलावा, वेंटिलेशन इंडेक्स 3200 मीटर प्रति वर्ग सेकंड रहा। दूसरी ओर, शाम चार बजे हवा में पीएम10 की मात्रा 337.8 और पीएम2.5 की मात्रा 216 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि बुधवार तक हवा इसी श्रेणी में बरकरार रहेगी।

Delhi ncr Weather today update Dense Fog in Noida and Flights Affected delhi airport
दिल्ली पर छाया कोहरा - फोटो : भूपिंदर सिंह
इसके चलते सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, लोगों को आंखों में जलन, खांसी, और सिर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, रविवार को दिल्ली के कई इलाकों की हवा बेहद खराब और गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed