{"_id":"695205e913401e919f08f722","slug":"plastic-shed-of-a-restaurant-collapses-teenager-dies-after-being-trapped-under-the-debris-in-delhi-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में हादसा: रेस्टोरेंट का प्लास्टिक शेड गिरा, चपेट में आने से किशोर की मौत; वजन नहीं सह पाया शेड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली में हादसा: रेस्टोरेंट का प्लास्टिक शेड गिरा, चपेट में आने से किशोर की मौत; वजन नहीं सह पाया शेड
पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:34 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के गुजरांवाला इलाके में एक रेस्टोरेंट के प्लास्टिक शेड से गिरने से 16 साल के एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस को शनिवार को एक PCR कॉल मिली, और मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि घायल लड़का, कबीन, जो क्लास 11 का छात्र था और उसी इलाके का रहने वाला था, उसे उसके दोस्त पहले ही अस्पताल ले जा चुके थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती 28 दिसंबर की शाम 5:51 बजे मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई। जिसमें गुजरांवाला टाउन स्थित इन्विटेशन रेस्टोरेंट में एक बच्चे के गिरने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस को पता चला कि घायल को पहले ही पेंटामिड अस्पताल ले जाया जा चुका है।
जांच में सामने आया कि घायल कबिन कुमार (16 वर्ष) अपने सहपाठियों आर्यमन, कबीर और यश त्यागी के साथ यहां घूमने आया था। ये सभी दिल्ली के अशोक विहार स्थित प्रूडेंस स्कूल में कक्षा 11वीं के छात्र हैं। बच्चे रेस्टोरेंट की छत पर सीढ़ियों से पहुंचे थे। कबिन कुमार ने दुकानों के बीच गैलरी के ऊपर लगा प्लास्टिक का शेड (छाजन) पर चढ़ने की कोशिश की।
Trending Videos
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती 28 दिसंबर की शाम 5:51 बजे मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई। जिसमें गुजरांवाला टाउन स्थित इन्विटेशन रेस्टोरेंट में एक बच्चे के गिरने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस को पता चला कि घायल को पहले ही पेंटामिड अस्पताल ले जाया जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में सामने आया कि घायल कबिन कुमार (16 वर्ष) अपने सहपाठियों आर्यमन, कबीर और यश त्यागी के साथ यहां घूमने आया था। ये सभी दिल्ली के अशोक विहार स्थित प्रूडेंस स्कूल में कक्षा 11वीं के छात्र हैं। बच्चे रेस्टोरेंट की छत पर सीढ़ियों से पहुंचे थे। कबिन कुमार ने दुकानों के बीच गैलरी के ऊपर लगा प्लास्टिक का शेड (छाजन) पर चढ़ने की कोशिश की।
प्लास्टिक शेड अचानक टूट गया, जिससे कबिन जमीन पर गिर गया। घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चोटों की गंभीरता के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शेड पर चढ़ना खतरनाक था और इसकी मजबूती की कोई जांच नहीं की गई थी। परिवार और दोस्तों में शोक की लहर है। पुलिस ने आगे की जांच की जा रही है। वहीं रेस्टोरेंट मालिकों को सख्त निर्देश दिए हैं।