सेक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा: कहीं आप तो नहीं करते अंजान लड़कियों से व्हाट्सएप पर बात... वो गोविंदराम हो सकता है
लड़की ने युवक से दोस्ती करने की बात की थी। दोनों अक्सर बात करने लगे। यहां तक पीड़ित ने लड़की को वीडियो कॉल भी की। इसके बाद एक दिन आरोपी युवती के मोबाइल से पीड़ित को उसकी एक अश्लील वीडियो मिली।

विस्तार
अगर आप अंजान लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। कहीं ऐसा न हो कि कोई इसका फायदा उठाकर आपसे भी वसूली कर ले। जी हां पश्चिम विहार के एक युवक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। पीड़ित ने व्हाट्सएप पर आए एक अंजान नंबर के जरिये युवती से दोस्ती कर ली। दोनों के बीच बातचीत होने के अलावा वीडियो कॉल भी होने लगी।

एक दिन आरोपी ने पीड़ित को उसका एक अश्लील वीडियो भेजा। वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे अश्लील बना दिया गया था। आरोपी ने पीड़ित से वसूली शुरू कर दी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को भरतपुर, राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान गोविंदराम (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 27 अप्रैल 2022 को साइबर थाने को एक शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता युवक ने बताया कि कुछ समय पूर्व एक अंजान नंबर से उसे व्हाटसएप पर एक लड़की का मैसेज मिला था। लड़की ने उससे दोस्ती करने की बात की थी। दोनों अक्सर बात करने लगे। यहां तक पीड़ित ने लड़की को वीडियो कॉल भी की। इसके बाद एक दिन आरोपी युवती के मोबाइल से पीड़ित को उसकी एक अश्लील वीडियो मिली। वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे अश्लील बना दिया गया था।
आरोपी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर पीड़ित से पहली बार 12500 रुपये की डिमांड की। पीड़ित ने रुपये दे दिए तो इसके बाद और रुपयों की डिमांड होने लगी। शिकायत करने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने सबसे पहले उन खातों की जांच की जिसमें रुपये ट्रांसफर हुए थे। इसके अलावा आरोपी के मोबाइल नंबर की भी जांच की गई।
जांच के दौरान आरोपी की लोकेशन ज्यादातर राजस्थान की मिली। पुलिस ने जयपुर, अलवर और भरतपुर में अलग-अलग टीमों को भेजा। इसके अलावा आरोपी ने जो ईमेल आईडी बैंक को दी हुई थी, उसकी भी पड़ताल की। बाद में आरोपी की पहचान भरतपुर निवासी गोविंदराम के रूप में हुई। पुलिस की एक टीम ने आरोपी को वहां से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह दसवीं कक्षा पास है। उसने अपने भाई व दोस्तों के साथ मिलकर सेक्सटॉर्शन का धंधा शुरू किया। पुलिस को गोविंदराम के बाकी साथियों की तलाश है। सभी अपने-अपने घरों से फरार हैं।