{"_id":"697e25d4b0c69b3d290508b0","slug":"delhi-police-has-busted-a-land-grabbing-gang-in-south-delhi-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Crime: दक्षिण दिल्ली में जमीन हड़पने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Crime: दक्षिण दिल्ली में जमीन हड़पने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 31 Jan 2026 09:25 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
दिल्ली पुलिस ने दक्षिण दिल्ली में जमीन हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ग्रेटर कैलाश-एक में एक आवासीय संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आशीष चौधरी, मुख्य सरगना विनीत कुमार सैगल और दिलीप कुमार पांडे ने बुजुर्गों की संपत्तियों को निशाना बनाया, स्वामित्व के फर्जी कागजात बनाकर और झूठा दावा पेश करने के लिए दीवानी मुकदमेबाजी शुरू कर दी थी।
Trending Videos
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम ने बताया कि मामला तब सामने आया, जब ग्रेटर कैलाश के एक निवासी ने शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि एक राष्ट्रीय अखबार में प्रकाशित एक फर्जी सार्वजनिक नोटिस में कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी पैतृक संपत्ति पर मालिकाना हक होने का दावा किया था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि दस्तावेजों के आधार पर यह संपत्ति कई दशकों से शिकायतकर्ता और उसके परिवार की है। ग्रेटर कैलाश थाने में मामला दर्ज किया गया और बाद में विस्तृत जांच के लिए इसे अपराध शाखा को सौंप दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने कथित जाली और मनगढ़ंत दस्तावेज तैयार किए थे, ताकि स्वामित्व का दावा किया जा सके। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता की संपत्ति पर दावा करने और उसे एक अनजान खरीदार को बेचने के लिए कथित तौर पर जाली वसीयत और बिक्री विलेख सहित दो अलग-अलग प्रकार के फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए थे। अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता को कथित धोखाधड़ी के बारे में तब पता चला, जब एक रिश्तेदार ने उसे एक वर्गीकृत विज्ञापन के बारे में सूचित किया, जिसमें संपत्ति पर स्वामित्व का दावा किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने 22 जनवरी को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि चौधरी एक वकील है, जबकि पांडे का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है।
