{"_id":"697e2274af7d65b0ac037854","slug":"inauguration-of-various-development-works-in-bawana-assembly-delhi-ncr-news-c-340-1-del1004-122340-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: बवाना विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: बवाना विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली।
दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को बवाना विधानसभा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्रियों ने जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनीं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सीवर, सड़क, जल-निकासी और स्वच्छता से जुड़े मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने रोहिणी सेक्टर-22 में सीवर लाइन का लोकार्पण किया। इस लाइन के पूरा होने से लंबे समय से चली आ रही जल-निकासी की समस्या से राहत मिलेगी। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि सेवा, विकास और जनकल्याण के मूल मंत्र के साथ बवाना विधानसभा में विकास कार्य परिणामों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इसके बाद मंत्रियों ने बेगम विहार क्षेत्र में लोगों से संवाद किया। नागरिकों ने सड़क, सीवर, पानी और साफ-सफाई से जुड़ी समस्याएं रखीं। यहां विकास कार्यों की समीक्षा की गई। मेन रेड लाइट, कंझावला रोड और फिरनी रोड सहित कई स्थानों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
Trending Videos
नई दिल्ली।
दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को बवाना विधानसभा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्रियों ने जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनीं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सीवर, सड़क, जल-निकासी और स्वच्छता से जुड़े मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने रोहिणी सेक्टर-22 में सीवर लाइन का लोकार्पण किया। इस लाइन के पूरा होने से लंबे समय से चली आ रही जल-निकासी की समस्या से राहत मिलेगी। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि सेवा, विकास और जनकल्याण के मूल मंत्र के साथ बवाना विधानसभा में विकास कार्य परिणामों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इसके बाद मंत्रियों ने बेगम विहार क्षेत्र में लोगों से संवाद किया। नागरिकों ने सड़क, सीवर, पानी और साफ-सफाई से जुड़ी समस्याएं रखीं। यहां विकास कार्यों की समीक्षा की गई। मेन रेड लाइट, कंझावला रोड और फिरनी रोड सहित कई स्थानों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
