{"_id":"690ab42494eb5a0ce3098cda","slug":"delhi-traffic-police-issued-16-more-challans-in-10-months-this-year-compared-to-last-year-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: ट्रैफिक पुलिस का प्रदूषण पर वार, गत वर्ष के मुकाबले इस साल 10 महीनों में 16 फीसदी ज्यादा चालान किए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: ट्रैफिक पुलिस का प्रदूषण पर वार, गत वर्ष के मुकाबले इस साल 10 महीनों में 16 फीसदी ज्यादा चालान किए
पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 05 Nov 2025 07:49 AM IST
सार
इस सीजन में ग्रेप लागू होने से (14 अक्तूबर से लेकर 2 नवंबर) अब तक यानी कुल 19 दिनों में बिना वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र के चलने वाले 46,921 वाहनों का चालान किया गया।
विज्ञापन
Delhi Traffic Police
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वर्ष 2025 के शुरुआती 10 महीनों में पिछले वर्ष 2024 के मुकाबले 16 फीसदी ज्यादा चालान किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा चालान प्रदूषण फैलाने वाले 7,12132 वाहनों के किए गए। इनके पास वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं था। पिछले वर्ष ऐसे 5,98136 वाहनों का चालान किया गया था।
Trending Videos
इस सीजन में ग्रेप लागू होने से (14 अक्तूबर से लेकर 2 नवंबर) अब तक यानी कुल 19 दिनों में बिना वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र के चलने वाले 46,921 वाहनों का चालान किया गया। ग्रेप के विंटर सीजन में यानी 1 अक्तूबर से 2 नवंबर तक कुल 33 दिनों में कुल 72,185 वाहनों का चालान किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट की ओर से मिलें डाटा को देखे तो वर्ष 2024 में वर्ष 2023 के मुकाबले 61.2 फीसदी ज्यादा चालान किए गए। वर्ष 2023 में जहां 232020 चालान किए गए हैं वहीं वर्ष 2024 में कुल 598136 चालान किए गए।
बिना प्रदूषण के चलने वाले वाहन का 10 हजार रुपये का चालान होता है। खुले रूप से कूड़ा ले जाने वाले वाहनों को 20 हजार का चालान होता है। डंपर में खुले रूप से कूड़ा आदि ले जाने वाले 204 वाहनों का गत 19 दिनों में चालान किया गया है। इस साल अभी तक कुल 1103 चालान किए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार 10 व 15 वर्ष पुराने वाहनों को भी जब्त करने की प्रक्रिया जारी है।
एक अक्तूबर से दो नवंबर तक 1 वाहनों जब्त किया गया है। इस वर्ष में अभी तक कुल 19,479 वाहनों को जब्त किया गया है। वर्ष 2024 में कुल 11,916 जबकि वर्ष 2023 में 528 वाहनोें को जब्त किया गया था।