Delhi Violence: हेड कांस्टेबल रतन लाल के दो हत्यारोपी दोषी करार, पुलिस ने एक और को किया गिरफ्तार
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत के मामले में रविवार को अदालत ने दो आरोपियों को दोषी करार दिया है। मामले की सुनवाई के दौरान उनकी लगातार अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए अदालत ने कहा कि दोनों आरोपी जानबूझकर अदालत में उपस्थित होने से बच रहे हैं।
North-east Delhi violence: A Delhi Court declares two accused as "Proclaimed Offenders" in a case related to the death of Head Constable Rattan Lal. The court considers that both accused are intentionally avoiding to appear in the court despite due service of process u/s 82 CrPC.
विज्ञापन— ANI (@ANI) September 6, 2020विज्ञापन
वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हिंसा के दौरान शिव विहार में राहुल सोलंकी की हत्या में शामिल होने के आरोप में मुस्तकीम सैफी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किए हैं।
Delhi violence matter: Delhi Police Crime Branch arrests one Mustaquim Saifi for his involvement in the murder of Rahul Solanki in Shiv Vihar, in February 2020. Weapon recovered.
— ANI (@ANI) September 6, 2020