{"_id":"69699755b2c92c5cb1010e2a","slug":"delhi-weather-cold-and-fog-continue-to-attack-delhi-vehicle-speed-slows-down-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Weather: दिल्ली में ठंड और कोहरे का अटैक जारी, धीमी पड़ी वाहनों की रफ्तार; सड़क किनारे जले अलाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Weather: दिल्ली में ठंड और कोहरे का अटैक जारी, धीमी पड़ी वाहनों की रफ्तार; सड़क किनारे जले अलाव
Delhi
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 16 Jan 2026 07:11 AM IST
विज्ञापन
सार
तड़के से दिल्ली के अधिकांश इलाके कोहरे की चपेट में हैं। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
Delhi Fog
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली में कड़ाके ठंड जारी है। तड़के से दिल्ली के अधिकांश इलाके कोहरे की चपेट में हैं। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। लोग सर्दी से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जलाए बैठे हैं। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कोहरा घना है।
Trending Videos
#WATCH | Delhi: Visuals around the Akshardham area as a thick layer of fog engulfs the national capital. pic.twitter.com/FG8wUWqJy2
— ANI (@ANI) January 16, 2026
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसमें सतह की हवाएं चारों दिशाओं में फैल रही हैं। इस तरह की जो मौसमी दशा बनी है, उसमें धरती की ऊपरी सतह पर उत्तर दिशा से आने वाली सर्द हवाएं इस इलाके में नीचे उतर रही हैं। इससे तापमान में कमी आई है। चार दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी।
दूसरी तरफ मौसम विशेषज्ञ वरुण गुलाटी ने कहा कि इन दिनों उत्तर-पश्चिमी बर्फीली हवाएं हिमालय से सीधे मैदानी इलाकों में पहुंच रही हैं। दिल्ली के ऊपर आसमान साफ रहने से रात में जमीन की गर्मी तेजी से निकल जाती है। इससे रात का तापमान तेजी से गिरता है।
दूसरी तरफ देहरादून, शिमला जैसे पहाड़ी इलाकों में बादलों की वजह से गर्मी धरती के वातावरण में फंस जाती है। इसलिए वहां तापमान ज्यादा रहता है। इस साल दिसंबर और जनवरी में उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से काफी कम बारिश हुई। इससे पहाड़ों में बर्फ कम पड़ी और ठंडी हवाएं बिना रुकावट मैदानों तक पहुंच रही हैं।
कब माना जाता है कोल्ड डे?
मैदानी इलाकों में जब न्यूनतम तापमान दस डिग्री से कम रहे और अधिकतम तापमान में भी सामान्य से 4.5 से 6.5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ जाए तो उस दिन को कोल्ड डे यानी शीत दिवस के रूप में दर्ज किया जाता है।