सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Due to heavy rains waterlogging is being seen in many parts of Delhi

Delhi-NCR Rain: दिल्ली फिर पानी-पानी, कई सड़कों पर जलभराव; नोएडा-फरीदाबाद में ऐसा है हाल

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Wed, 27 Aug 2025 01:19 PM IST
सार

दिल्ली-एनसीआर में हाल के दिनों में लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्याएं देखने को मिल रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है। दिल्ली समेत नोएडा और फरीदाबाद में रुक-रुक क बारिश हो रही है।

विज्ञापन
Due to heavy rains waterlogging is being seen in many parts of Delhi
ए.पी. कॉलोनी और एयरपोर्ट रोड पर भरा पानी - फोटो : X @ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। वहीं नोएडा में भी सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए अलर्ट जारी किया है।

Trending Videos


फरीदाबाद में सुबह से मूसलाधार बारिश 
फरीदाबाद में पिछले तीन दिनों रुक रुक कर से बारिश हो रही है। आज बुधवार को सुबह करीब साढ़े 10 से तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद दिल्ली मथुरा रोड पर पानी भर गया। करीब 1 घंटे की बारिश से काफी ज्यादा जल भराव हो गया। जहां लोगों को एक तरफ गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरी तरफ लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन




झमाझम बारिश से दिल्ली हुई कूल-कूल
बीते मंगलवार को हुई झमाझम बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की रफ्तार को थाम लिया। सुबह से शुरू हुई बारिश ने आईटीओ, कनॉट प्लेस, आश्रम, और द्वारका में जलभराव के कारण लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया। सड़कों पर पानी भरने से वाहन रेंगते नजर आए। कई लोग अपने दफ्तर समय पर नहीं पहुंच सके।

मौसम विभाग के अनुुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में 10.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, मंगलवार शाम 5:30 बजे तक 1.6 एमएम बारिश हुई। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

आज ऐसा रहेगा दिल्ली और आस-पास के इलाकों में मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। शाम के समय एक या दो बार हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 29 और 30 अगस्त को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में छिटपुट बादलों की आवाजाही के बरकरार रहने का अनुमान जताया है। इस हफ्ते हवा के भी साफ सुथरी बनी रहने की संभावना है।

अगस्त में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज
मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 12 साल में यह तीसरा मौका है, जब अगस्त में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। पिछले साल भी सफदरजंग मौसम केंद्र में सामान्य से 67 फीसदी बारिश हुई थी। दिल्ली में इस बार पहले की तुलना में बारिश के पैटर्न में ज्यादा एकरूपता देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार दूसरा साल है जब अगस्त में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। पिछले वर्ष कुल मिलाकर 390.3 मिमी बारिश हुई थी, जबकि सामान्य तौर पर 233.1 मिमी बारिश होती है। इससे पहले 2020 में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इस बार अगस्त में अब तक सामान्य से 61 फीसदी ज्यादा हुई है।

ये भी पढ़ें: Delhi Lawyer Strike: 'ब्लैक रिबन बांधकर कोर्ट पहुंचें', दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की सभी वकीलों से अपील
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed