सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   DUSU Election Results Know who is DUSU President Aryan Mann See profiles of winning candidates

DUSU Election Results: खेलों में रूचि, छात्रों की मदद के लिए हमेशा आगे, जानें कौन हैं डूसू अध्यक्ष आर्यन मान

अमर उजाला नेवर्क, दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Fri, 19 Sep 2025 04:30 PM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2025-26 की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसमें आर्यन मान अध्यक्ष, राहुल झांसला उपाध्यक्ष, कुणाल चौधरी सचिव और दीपिका झा संयुक्त सचिव बने। कुल 59,919 मतों में से नोटा को भी उल्लेखनीय समर्थन मिला, जो छात्रों के बीच जागरूकता को दर्शाता है।

DUSU Election Results Know who is DUSU President Aryan Mann See profiles of winning candidates
डूसू अध्यक्ष आर्यन मान - फोटो : अमर उजाला
loader
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2025-26 की मतगणना शुक्रवार, 19 सितंबर को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। अंतिम परिणामों के अनुसार प्रधान पद के लिए 59882 मतों में से 28841 मत लेकर आर्यन मान विजेता रहे जबकि 12645 मत लेकर जोशलीन नंदिता चौधरी दूसरे स्थान पर रही।


उपप्रधान पद के लिए कुल प्राप्त 59869 मतों में से 29339 मत प्राप्त करके राहुल झांसला विजेता रहे जबकि 20547 मत प्राप्त करके गोविंद तंवर दूसरे स्थान पर रहे। सचिव पद पर कुल प्राप्त 59863 मतों में से 23779 मत प्राप्त करके कुणाल चौधरी विजेता रहे जबकि 16117 मत प्राप्त करके कबीर दूसरे स्थान पर रहे। संयुक्त सचिव पद पर डले कुल 59919 मतों में से 21825 मत प्राप्त करके दीपिका झा विजेता रही जबकि 17380 मत प्राप्त करके लवकुश भड़ाना दूसरे स्थान पर रहे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


डूसू चुनाव 2025-26 के लिए नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राज किशोर शर्मा ने बताया कि इस बार प्रधान पद के लिए 9, उपप्रधान पद के लिए 3, सचिव पद के लिए 4 और संयुक्त सचिव पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में थे।

उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान के लिए प्राप्त कुल 59882 मतों में से अंजलि को कुल 5385, अनुज कुमार को 1028, आर्यन मान को 28841, दिव्यंशु सिंह यादव को 1513, जोशलीन नंदिता चौधरी को 12645, राहुल कुमार को 724, उमांशी को 5522, योगेश मीना को 514 और अभिषेक कुमार 535 मत प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि प्रधान पद के लिए 3175 विद्यार्थियों ने नोटा को चुना। 

उपप्रधान पद के लिए प्राप्त कुल 59869 मतों का विस्तृत विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि गोविंद तंवर को कुल 20547, राहुल झांसला को 29339 और सोहन कुमार को 4163 मत प्राप्त हुए। उप प्रधान पद के लिए नोटा को 5820 मत दिये गए। सचिव पद पर कुल 59863 मत प्राप्त हुए थे जिनमें से अभिनंदना प्रत्याशी को 9535, कबीर को 16117, कुणाल चौधरी को 23779 और मोहित को कुल 3067 मत प्राप्त हुए। 7365 विद्यार्थियों से सचिव पद पर नोटा को मतदान किया।

संयुक्त सचिव पद के लिए कुल 59919 मत प्राप्त हुए थे जिनमें से अभिषेक कुमार को कुल 8425, अक्षिता  को 3397, अमीलिया अन्न वर्गेश को 1578, दीपिका झा को 21825 और लवकुश भड़ाना 17380 तथा नोटा को 7314 मत प्राप्त हुए।

सह सचिव- दीपिका झा 
दीपिका झा मूलतः बिहार की रहने वाली है। दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज से स्नातक किया है। वर्तमान में बौद्ध अध्ययन विभाग की छात्रा हैं। दीपिका ने एबीवीपी के प्रकल्प स्टूडेंट्स फॉर सेवा में सक्रिय सहभागिता निभाई है तथा बस्ती की पाठशाला, ऋतुमति अभियान आदि के माध्यम से छात्रों के नेतृत्व में सामाजिक परिवर्तन की गतिविधियों में सक्रिय हैं।

अध्यक्ष - आर्यन मान 
आर्यन मान हरियाणा के बहादुरगढ़ से हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज से स्नातक किया है। वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी साइंस के छात्र हैं। उनकी विशेष रुचि खेलों में रही है और फुटबॉल के खिलाड़ी हैं। आर्यन मान ने दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी के फीस वृद्धि के विरोध, बुनियादी ढांचे के विकास आदि को लेकर हुए आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई है।

सचिव - कुणाल चौधरी 
कुणाल चौधरी मूलतः दिल्ली के रहने वाले हैं। पीजीडीएवी कॉलेज से स्नातक किया है। 2023 में पीजीडीएवी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, अपने कॉलेज बुनियादी ढांचे के विकास के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ी। वर्तमान में बौद्ध अध्ययन विभाग में परास्नातक के छात्र है। कुणाल चौधरी गत वर्षों से स्टूडेंट एक्टिविज्म में सक्रिय भूमिका निभाते हुए छात्रों की आवाज़ को मुखरता दी है।

उपाध्यक्ष- राहुल झांसला
राहुल झांसला (आयु 24 वर्ष) – बौद्ध अध्ययन में परास्नातक। पिछले दो वर्षों से छात्र मुद्दों के लिए संघर्षरत राहुल ने बेहतर विश्वविद्यालय और खेल संरचना, स्वच्छ छात्रावास व कक्षा व्यवस्था, पीने के स्वच्छ जल की उपलब्धता और महिलाओं के लिए महिला विकास प्रकोष्ठ की स्थापना की मांग की है। उन्हें पूर्वांचल और राजस्थान छात्र समुदाय से व्यापक समर्थन प्राप्त है।

ये भी पढ़ें: DUSU Election Results: आर्यन मान बने डूसू अध्यक्ष, ABVP को तीन तो NSUI को मिली एक सीट, जानें किसने जीता चुनाव


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed