{"_id":"6929981c86b23d5ab009dbbf","slug":"encroachment-removed-in-sarojini-nagar-delhi-ncr-news-c-340-1-del1011-114302-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: सरोजिनी नगर में हटाया अतिक्रमण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: सरोजिनी नगर में हटाया अतिक्रमण
विज्ञापन
विज्ञापन
एनडीएमसी और स्थानीय पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली। सरोजिनी नगर मार्केट में लंबे समय से फैले पटरी बाजार अतिक्रमण को प्रशासन ने बड़े स्तर पर चलाए अभियान में पूरी तरह साफ करा दिया। एनडीएमसी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद बाजार की सड़कें, फुटपाथ और मुख्य गलियां खुली दिखाई दे रही हैं। इससे खरीदारों और दुकानदारों दोनों ने राहत महसूस की।
इस अभियान का नेतृत्व एसएचओ अतुल त्यागी और एनडीएमसी अधिकारियों ने मिलकर किया। सफाई दल, पुलिस बल और प्रशासनिक टीमें पूरे बाजार क्षेत्र में सक्रिय दिखीं। पटरी पर लगाए गए अस्थायी ठेलों, कपड़ों और फुटवियर के फैलाव, तथा रास्ता रोककर किए जा रहे अवैध व्यापार को हटाया गया। कई विक्रेताओं को मौके पर समझाकर सामान समेटने के निर्देश दिए गए, जबकि नियम तोड़ने वालों का सामान जब्त कर लिया गया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष ओमदत्त शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि हाल ही में लाल मिल इलाके में मिले बम धमकी अलर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की व्यवस्था को लेकर सख्ती बढ़ाई है। इसी सुरक्षा दृष्टिकोण के तहत सरोजिनी नगर के पटरी बाजार को प्राथमिकता के आधार पर लगातार अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है।
दुकानदारों के अनुसार, पटरी बाजार के कारण कई बार खरीदार बाजार में प्रवेश करने से कतराने लगे थे, जिससे व्यापार पर भी असर पड़ रहा था। अब सड़कें और गलियां साफ होने के बाद मार्केट का माहौल पहले से अधिक सुचारू दिख रहा है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली। सरोजिनी नगर मार्केट में लंबे समय से फैले पटरी बाजार अतिक्रमण को प्रशासन ने बड़े स्तर पर चलाए अभियान में पूरी तरह साफ करा दिया। एनडीएमसी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद बाजार की सड़कें, फुटपाथ और मुख्य गलियां खुली दिखाई दे रही हैं। इससे खरीदारों और दुकानदारों दोनों ने राहत महसूस की।
इस अभियान का नेतृत्व एसएचओ अतुल त्यागी और एनडीएमसी अधिकारियों ने मिलकर किया। सफाई दल, पुलिस बल और प्रशासनिक टीमें पूरे बाजार क्षेत्र में सक्रिय दिखीं। पटरी पर लगाए गए अस्थायी ठेलों, कपड़ों और फुटवियर के फैलाव, तथा रास्ता रोककर किए जा रहे अवैध व्यापार को हटाया गया। कई विक्रेताओं को मौके पर समझाकर सामान समेटने के निर्देश दिए गए, जबकि नियम तोड़ने वालों का सामान जब्त कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्रवाई के दौरान पुलिस स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष ओमदत्त शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि हाल ही में लाल मिल इलाके में मिले बम धमकी अलर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की व्यवस्था को लेकर सख्ती बढ़ाई है। इसी सुरक्षा दृष्टिकोण के तहत सरोजिनी नगर के पटरी बाजार को प्राथमिकता के आधार पर लगातार अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है।
दुकानदारों के अनुसार, पटरी बाजार के कारण कई बार खरीदार बाजार में प्रवेश करने से कतराने लगे थे, जिससे व्यापार पर भी असर पड़ रहा था। अब सड़कें और गलियां साफ होने के बाद मार्केट का माहौल पहले से अधिक सुचारू दिख रहा है।