Delhi Blast: CRPF स्कूल के पास तेज धमाके से दहले लोग, मौके से मिला सफेद पाउडर-तार के टुकड़े; देखें वीडियो
Delhi News Today: रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में रविवार को धमाके की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं। जांच के बाद क्लियर करेंगे कि पूरा मामला क्या है।
विस्तार
रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया। यह स्पष्ट नहीं है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है। डीसीपी ने कहा कि विशेषज्ञ टीम ही स्थिति की विस्तृत जानकारी दे पाएगी। क्राइम ब्रांच स्पेशल सेल स्पेशल स्टाफ सब मौके पर पहुंचे।
वहीं, घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड विभाग को सुबह करीब 7:50 बजे दी गई, जिसके बाद तुरंत दो दमकल गाड़ियां भेजी गईं। हालांकि, अभी तक दीवार में आग लगने या क्षति की कोई जानकारी नहीं मिली है। टीम लगातार इलाके में सर्चिंग कर रही हैं।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि सुबह 7:47 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर ने बताया कि सीआरपीएफ स्कूल सेक्टर-14 रोहिणी के पास बहुत शोर के साथ एक विस्फोट हुआ है। थानाप्रभारी/पीवी एवं स्टाफ मौके पर पहुंचे, जहां स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त होने के साथ दुर्गंध आ रही थी। पास की दुकान और दुकान के पास खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए। कोई घायल नहीं हुआ है।
#WATCH | Delhi: The FSL team collects samples from the spot where a blast was heard outside CRPF School in Rohini's Prashant Vihar area early in the morning. pic.twitter.com/PCr2g27l3Q
— ANI (@ANI) October 20, 2024
एफएसएल की टीम ने नमूने एकत्र किए
'हमें लगा कि पास में एक एलपीजी सिलेंडर फट गया'
धमाके की आवाज सुनकर इलाके के लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। एक स्थानीय निवासी ने कहा, "सुबह करीब 7.30 बजे थे जब हमने बहुत तेज आवाज सुनी। हमें लगा कि पास में एक एलपीजी सिलेंडर फट गया है। हमने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। कई दुकानों के शीशे टूट गए।"
'मेरी खिड़की के शीशे टूट गए'
'मैं छत पर था जब मैंने तेज धमाके की आवाज सुनी'
दिल्ली ब्लास्ट के चश्मदीद गौरव का कहना है, "मैं छत पर था जब मैंने तेज धमाके की आवाज सुनी। पूरा घर हिल गया। मैंने पहले कभी ऐसा धुआं नहीं देखा था। मुझे लगा कि यह गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता है।" उस क्षेत्र में भोजनालय हैं... सीआरपीएफ कमांडो सतर्क थे और वे पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुके थे...आसपास की इमारतों और कारों के शीशे टूट गए थे... सौभाग्य से, यह कार्य दिवस नहीं था और समय समाप्त हो गया था धमाका भी ऐसा था कि वहां कोई नहीं था।"
शुरुआती तफ्तीश करने पहुंची एनआईए की टीम
तफ्तीश संबंधित आगे का फैसला आतंकी साजिश या कोई बड़े वारदात की संभावना के मद्देनजर ही लिया जा सकता है। एनआईए को केस ट्रांसफर किया जाएगा। किसी भी बड़े अपराधिक वारदात/आतंकी घटना या संदिग्ध बम विस्फोटक से संबंधित इनपुट्स की जानकारी मिलने के बाद शुरुआती तफ्तीश के लिए एनआईए को पहुंचना ये एक एसओपी यानी प्रोटोकॉल का हिस्सा होता है।
दिल्ली का हाल 1990 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड के दौर जैसा हो गया- आतिशी
रोहिणी स्थित एक स्कूल के बाहर Bomb Blast की घटना दिल्ली की चरमराती सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है।
— Atishi (@AtishiAAP) October 20, 2024
दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी भाजपा की केंद्र सरकार के पास है। लेकिन भाजपा अपना ये काम छोड़कर सारा समय दिल्ली की चुनी हुई सरकार के कामों को रोकने में लगाती है।
यही…
उन्होंने लिखा, 'शहर में सरेआम गोलियाँ चल रही है, गैंगस्टर वसूली कर रहे हैं और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। भाजपा के पास ना काम करने की नीयत है ना क़ाबिलियत। अगर गलती से भी दिल्ली वालों ने इन्हें दिल्ली सरकार की ज़िम्मेदारी दे दी तो ये स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी का भी वही हाल कर देंगे जो आज दिल्ली की कानून व्यवस्था का है।'