सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Faridabad News ›   A skeleton was found in a locked room near a tube well in the hospital premises.

Faridabad News: अस्पताल परिसर में ट्यूबवेल के बंद पड़े कमरे में मिला कंकाल

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 01:15 AM IST
विज्ञापन
A skeleton was found in a locked room near a tube well in the hospital premises.
विज्ञापन
सूचना के बाद मंगलवार सुबह पुलिस पहुंची और जांच शुरू की
Trending Videos


अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। बीके अस्पताल परिसर में मोर्चरी के पीछे खाली मैदान में ट्यूबवेल के बंद पड़े कमरे में कंकाल मिला है। मंगलवार सुबह अस्पताल में निर्माण कार्य में कार्यरत एक श्रमिक ने कंकाल देखकर सूचना दी।
एसजीएम नगर थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की। कंकाल के हिस्से इकट्ठा कर जांच और पोस्टमार्टम के लिए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ये कमरा बीते लगभग 2 साल से बंद था। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर कंकाल का डीएनए सुरक्षित रखा जाएगा। बीते 2 साल के दौरान गुम हुए लोगों की लिस्ट भी खंगाली जा रही है। बीके अस्पताल में बीते कई दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार सुबह कार्य में लगा एक श्रमिक मोर्चरी से पीछे की ओर खाली जगह में बने ट्यूबवेल के कमरे में कुछ सामान रखने गया। उसने कमरा खोला तो अंदर कंकाल के टुकड़े देखकर वो तुरंत वापस आया और अस्पताल के कर्मचारियों को जानकारी दी। कर्मचारियों ने सूचना सीएमओ को दी तो एसजीएम नगर थाना पुलिस तक मामला पहुंचा। अस्पताल परिसर में कंकाल की सूचना मिलते ही एसजीएम नगर थाना, अपराध शाखा, फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन

टीमों ने कंकाल के हिस्से जुटाकर पॉलिथीन में रखे और जांच व पोस्टमार्टम के लिए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद ही मरने वाले की संभावित उम्र, मौत के कारण, मौत के समय आदि की जानकारी मिल सकेगी। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो लगभग 2 साल से कमरा बंद पड़ा था। ऐसे में ये माना जा रहा है कि कंकाल भी उतना पुराना हो सकता है। शव की बदबू को लेकर भी अंदेशा है कि मोर्चरी के पीछे की ओर ये कमरा होने से संभव है कि मोर्चरी के आस-पास शवों की बदबू के चलते इस कमरे से आ रही बदबू पर किसी ने ध्यान न दिया हो। पुलिस टीमें अब लगभग 2 साल पहले दर्ज हुई गुमशुदगी की फाइलों की भी जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed