{"_id":"6979155ad150e7b3660f72f0","slug":"rain-has-become-an-obstacle-but-preparations-are-being-finalized-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61346-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: बारिश बनी बाधा, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: बारिश बनी बाधा, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
विज्ञापन
विज्ञापन
39वें सूरजकुंड मेले के शुभारंभ में अब केवल तीन दिन शेष
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। 39वें सूरजकुंड मेले के शुभारंभ में अब केवल तीन दिन शेष रह गए हैं लेकिन मंगलवार को हुई बरसात ने तैयारियों में बाधा उत्पन्न कर दी है। तेज बरसात और ठंड के कारण मेला परिसर में निर्माण और सजावट से जुड़े कई काम बीच में ही रोकने पड़े, जिससे तैयारियों की रफ्तार धीमी पड़ गई।
बारिश के कारण मेला परिसर का अधिकांश हिस्सा गीला हो गया है। चौपालें भीग गई हैं और कई स्थानों पर कीचड़ जमा हो गया है, जिससे कार्य करने में दिक्कतें आ रही हैं। बारिश थमने के बाद दोबारा तेजी से काम शुरू किया। देर रात तक श्रमिक परिसर को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। प्रशासन के अनुसार मेला की तैयारियों का कार्य अब अंतिम चरण में है। परिसर को साफ-सुथरा करने के साथ-साथ सजावट और रंग-रोगन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। प्रवेश द्वारों, सांस्कृतिक मंचों और दुकानों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
शनिवार से कलाकारों और कारीगरों के मेला परिसर में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की भी आमद बढ़ने की संभावना है। मौसम को देखते हुए प्रशासन ने कीचड़ हटाने और फिसलन रोकने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए हैं। शनिवार से शुरू हो रहे 39वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन करेंगे। मेले में आने वाले सैलानियों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। अधिकारियों ने बताया कि मेले के अधिकांश मार्ग का चौड़ीकरण किया गया है। नोडल अधिकारी हरविंदर यादव का कहना है कि मौसम चाहे जैसा भी रहा हो, मेले के उद्घाटन से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। सूरजकुंड मेला अपनी भव्यता, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए जाना जाता है, और इस बार भी पर्यटकों को बेहतर अनुभव देने का प्रयास किया जा रहा है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। 39वें सूरजकुंड मेले के शुभारंभ में अब केवल तीन दिन शेष रह गए हैं लेकिन मंगलवार को हुई बरसात ने तैयारियों में बाधा उत्पन्न कर दी है। तेज बरसात और ठंड के कारण मेला परिसर में निर्माण और सजावट से जुड़े कई काम बीच में ही रोकने पड़े, जिससे तैयारियों की रफ्तार धीमी पड़ गई।
बारिश के कारण मेला परिसर का अधिकांश हिस्सा गीला हो गया है। चौपालें भीग गई हैं और कई स्थानों पर कीचड़ जमा हो गया है, जिससे कार्य करने में दिक्कतें आ रही हैं। बारिश थमने के बाद दोबारा तेजी से काम शुरू किया। देर रात तक श्रमिक परिसर को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। प्रशासन के अनुसार मेला की तैयारियों का कार्य अब अंतिम चरण में है। परिसर को साफ-सुथरा करने के साथ-साथ सजावट और रंग-रोगन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। प्रवेश द्वारों, सांस्कृतिक मंचों और दुकानों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार से कलाकारों और कारीगरों के मेला परिसर में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की भी आमद बढ़ने की संभावना है। मौसम को देखते हुए प्रशासन ने कीचड़ हटाने और फिसलन रोकने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए हैं। शनिवार से शुरू हो रहे 39वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन करेंगे। मेले में आने वाले सैलानियों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। अधिकारियों ने बताया कि मेले के अधिकांश मार्ग का चौड़ीकरण किया गया है। नोडल अधिकारी हरविंदर यादव का कहना है कि मौसम चाहे जैसा भी रहा हो, मेले के उद्घाटन से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। सूरजकुंड मेला अपनी भव्यता, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए जाना जाता है, और इस बार भी पर्यटकों को बेहतर अनुभव देने का प्रयास किया जा रहा है।