{"_id":"6973cec126292307c6047ed2","slug":"electricity-bills-are-coming-higher-due-to-meters-installed-by-the-builder-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61144-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: बिल्डर की ओर से लगाए गए मीटरों से बिजली बिल आ रहा ज्यादा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: बिल्डर की ओर से लगाए गए मीटरों से बिजली बिल आ रहा ज्यादा
विज्ञापन
विज्ञापन
वीआईपी फ्लोर और पार्क सोसाइटी के निवासियों को हो रही परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। सेक्टर-81 स्थित वीआईपी फ्लोर सोसाइटी और पार्क सोसाइटी के निवासी बिजली मीटर की समस्या से लंबे समय से परेशान हैं। सोसाइटी में बिल्डर की ओर से लगाए गए बिजली मीटरों के कारण निवासियों को अधिक बिजली बिल का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से निवासी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) की ओर से अलग-अलग बिजली मीटर लगवाने की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें बिजली बिल में राहत मिल सके।
आरडब्ल्यूए प्रधान सोहनलाल फोगाट, जेबी, नीरज, विजय, डॉ. अशोक व अन्य लोगों का कहना है कि बिल्डर की ओर से लगाए गए मीटरों पर यूनिट दर अधिक हैं, जिससे उनका मासिक बिजली बिल सामान्य से काफी ज्यादा आ रहा है। कई बार सोसाइटी के लोग डीएचबीवीएन कार्यालय जाकर अपनी मांग रख चुके हैं, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
डीएचबीवीएन अधिकारियों का कहना है कि संबंधित सोसाइटी में फिलहाल बिजली लोड की समस्या बनी हुई है। निगम के अनुसार, मौजूदा लोड कम है, ऐसे में नए बिजली मीटर लगाना मुश्किल नहीं है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पहले बिल्डर को सोसाइटी में बिजली लोड बढ़वाना पड़ेगा। उसके बाद ही डीएचबीवीएन की ओर से मीटर लगाए जा सकेंगे। निवासियों ने मांग की है कि बिल्डर और बिजली विभाग मिलकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करें, ताकि उन्हें राहत मिल सके।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। सेक्टर-81 स्थित वीआईपी फ्लोर सोसाइटी और पार्क सोसाइटी के निवासी बिजली मीटर की समस्या से लंबे समय से परेशान हैं। सोसाइटी में बिल्डर की ओर से लगाए गए बिजली मीटरों के कारण निवासियों को अधिक बिजली बिल का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से निवासी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) की ओर से अलग-अलग बिजली मीटर लगवाने की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें बिजली बिल में राहत मिल सके।
आरडब्ल्यूए प्रधान सोहनलाल फोगाट, जेबी, नीरज, विजय, डॉ. अशोक व अन्य लोगों का कहना है कि बिल्डर की ओर से लगाए गए मीटरों पर यूनिट दर अधिक हैं, जिससे उनका मासिक बिजली बिल सामान्य से काफी ज्यादा आ रहा है। कई बार सोसाइटी के लोग डीएचबीवीएन कार्यालय जाकर अपनी मांग रख चुके हैं, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएचबीवीएन अधिकारियों का कहना है कि संबंधित सोसाइटी में फिलहाल बिजली लोड की समस्या बनी हुई है। निगम के अनुसार, मौजूदा लोड कम है, ऐसे में नए बिजली मीटर लगाना मुश्किल नहीं है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पहले बिल्डर को सोसाइटी में बिजली लोड बढ़वाना पड़ेगा। उसके बाद ही डीएचबीवीएन की ओर से मीटर लगाए जा सकेंगे। निवासियों ने मांग की है कि बिल्डर और बिजली विभाग मिलकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करें, ताकि उन्हें राहत मिल सके।