{"_id":"6973cf0945dbda7a13055f4f","slug":"quiz-competition-under-the-program-pariksha-pe-charcha-reduced-stress-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61128-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता से तनाव किया कम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता से तनाव किया कम
विज्ञापन
विज्ञापन
24 राजकीय और निजी विद्यालयों के करीब 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। जिले के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक तीन में शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 24 राजकीय और निजी विद्यालयों के करीब 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में परीक्षा से जुड़े तनाव को कम करना, उनके ज्ञान में वृद्धि करना और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को सकारात्मक दिशा देना रहा।
प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था। पहली श्रेणी में कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया, जबकि दूसरी श्रेणी में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया। पहली श्रेणी के प्रश्न पत्र में कुल 40 प्रश्न पूछे गए, जो सामान्य ज्ञान और ऑपरेशन सिंदूर जैसे समसामयिक विषयों पर आधारित थे। वहीं दूसरी श्रेणी में विद्यार्थियों से 60 प्रश्न पूछे गए, जिनका स्तर अपेक्षाकृत अधिक रखा गया।
प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी समझ, तार्किक क्षमता और सामान्य ज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतिभागी छात्रों ने बताया कि प्रश्नपत्र में आर्मी डे, ऑपरेशन सिंदूर और देश से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर कई सवाल पूछे गए, जिनका जवाब उन्होंने पूरे आत्मविश्वास और सटीकता के साथ दिया। छात्रों का कहना था कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल परीक्षा की तैयारी में मददगार होती हैं, बल्कि सीखने की रुचि भी बढ़ाती हैं।
ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की समन्वयक भारती गुप्ता ने बताया कि सभी विद्यालयों के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी कर प्रतियोगिता को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा को बोझ नहीं, बल्कि एक अवसर के रूप में देखने के लिए प्रेरित करना है। भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। क्विज प्रतियोगिता से पहले बसंत पंचमी के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आरती और वंदना की गई। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या भारती कुक्कल, विनय कुमार पाठक, मनोज पालिया सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ऐसे शैक्षणिक आयोजनों को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। जिले के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक तीन में शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 24 राजकीय और निजी विद्यालयों के करीब 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में परीक्षा से जुड़े तनाव को कम करना, उनके ज्ञान में वृद्धि करना और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को सकारात्मक दिशा देना रहा।
प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था। पहली श्रेणी में कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया, जबकि दूसरी श्रेणी में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया। पहली श्रेणी के प्रश्न पत्र में कुल 40 प्रश्न पूछे गए, जो सामान्य ज्ञान और ऑपरेशन सिंदूर जैसे समसामयिक विषयों पर आधारित थे। वहीं दूसरी श्रेणी में विद्यार्थियों से 60 प्रश्न पूछे गए, जिनका स्तर अपेक्षाकृत अधिक रखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी समझ, तार्किक क्षमता और सामान्य ज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतिभागी छात्रों ने बताया कि प्रश्नपत्र में आर्मी डे, ऑपरेशन सिंदूर और देश से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर कई सवाल पूछे गए, जिनका जवाब उन्होंने पूरे आत्मविश्वास और सटीकता के साथ दिया। छात्रों का कहना था कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल परीक्षा की तैयारी में मददगार होती हैं, बल्कि सीखने की रुचि भी बढ़ाती हैं।
ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की समन्वयक भारती गुप्ता ने बताया कि सभी विद्यालयों के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी कर प्रतियोगिता को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा को बोझ नहीं, बल्कि एक अवसर के रूप में देखने के लिए प्रेरित करना है। भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। क्विज प्रतियोगिता से पहले बसंत पंचमी के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आरती और वंदना की गई। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या भारती कुक्कल, विनय कुमार पाठक, मनोज पालिया सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ऐसे शैक्षणिक आयोजनों को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।