{"_id":"6973cfb97685300d2a04fb8e","slug":"panchayats-tubewell-is-damaged-water-is-not-reaching-the-houses-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61135-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: पंचायत का ट्यूबवेल खराब, घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: पंचायत का ट्यूबवेल खराब, घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी
विज्ञापन
विज्ञापन
अहमदपुर गांव में लोगों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना
संवाद न्यूज एजेंसी
छांयसा। अहमदपुर गांव में सरकारी स्कूल के समीप स्थित पंचायत का ट्यूबवेल नंबर दो लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है, जिससे गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। ट्यूबवेल खराब होने के कारण ग्रामीणों के घरों तक समय पर पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है। हालात यह हैं कि लोगों को पीने के पानी के लिए भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करना भी ग्रामीणों के लिए चुनौती बन गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि ट्यूबवेल बंद होने के बाद से पानी की आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित हो गई है। कई मोहल्लों में दिनभर एक बूंद पानी भी नहीं पहुंच पा रहा, जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों को मजबूरन दूर-दराज के हैंडपंपों या निजी साधनों से पानी लाना पड़ रहा है।
गांव के रहने वाले कृष्ण कौशिक ने बताया कि पंचायत का यह ट्यूबवेल का बोर काफी महीनों से पूरी तरह खराब हो चुका है। इसके चलते गांव के अधिकांश घरों में पानी की भारी किल्लत चल रही है। उन्होंने कहा कि जानवरों के पीने के लिए पानी जुटाना भी बड़ी मुश्किल से हो पा रहा है, जिससे पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है।
वहीं, गांव के सरपंच बॉबी ने बताया कि पंचायत का यह ट्यूबवेल काफी समय से पूरी तरह खराब है। इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को पहले ही अवगत करा दिया गया है। सरपंच के अनुसार पंचायत की ओर से नया ट्यूबवेल लगवाने के लिए डिमांड भेज दी गई है। अधिकारियों ने जल्द ही नया ट्यूबवेल लगाए जाने का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द नया ट्यूबवेल लगाया जाए, ताकि गांव को राहत मिल सके और लोगों को मूलभूत सुविधा के लिए भटकना न पड़े।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
छांयसा। अहमदपुर गांव में सरकारी स्कूल के समीप स्थित पंचायत का ट्यूबवेल नंबर दो लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है, जिससे गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। ट्यूबवेल खराब होने के कारण ग्रामीणों के घरों तक समय पर पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है। हालात यह हैं कि लोगों को पीने के पानी के लिए भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करना भी ग्रामीणों के लिए चुनौती बन गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि ट्यूबवेल बंद होने के बाद से पानी की आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित हो गई है। कई मोहल्लों में दिनभर एक बूंद पानी भी नहीं पहुंच पा रहा, जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों को मजबूरन दूर-दराज के हैंडपंपों या निजी साधनों से पानी लाना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के रहने वाले कृष्ण कौशिक ने बताया कि पंचायत का यह ट्यूबवेल का बोर काफी महीनों से पूरी तरह खराब हो चुका है। इसके चलते गांव के अधिकांश घरों में पानी की भारी किल्लत चल रही है। उन्होंने कहा कि जानवरों के पीने के लिए पानी जुटाना भी बड़ी मुश्किल से हो पा रहा है, जिससे पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है।
वहीं, गांव के सरपंच बॉबी ने बताया कि पंचायत का यह ट्यूबवेल काफी समय से पूरी तरह खराब है। इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को पहले ही अवगत करा दिया गया है। सरपंच के अनुसार पंचायत की ओर से नया ट्यूबवेल लगवाने के लिए डिमांड भेज दी गई है। अधिकारियों ने जल्द ही नया ट्यूबवेल लगाए जाने का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द नया ट्यूबवेल लगाया जाए, ताकि गांव को राहत मिल सके और लोगों को मूलभूत सुविधा के लिए भटकना न पड़े।