{"_id":"6973cff67f310304c208cf1a","slug":"rain-will-prove-beneficial-for-rabi-crops-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61122-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: रबी फसलों के लिए लाभकारी साबित होगी बारिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: रबी फसलों के लिए लाभकारी साबित होगी बारिश
विज्ञापन
विज्ञापन
मिट्टी में पर्याप्त नमी बनी रहेगी, पौधों की बढ़वार बेहतर होगी
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। जिले में मंगलवार रात से ही मौसम ने करवट ले ली है और बुधवार को दिनभर कई इलाकों में मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक देखने को मिली।
बारिश का सीधा असर फसलों पर पड़ रहा है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक यह वर्षा रबी फसलों के लिए काफी हद तक लाभकारी साबित हो रही है। जिले में इस समय गेहूं, सरसों, चना और विभिन्न सब्जियों की फसलें खेतों में खड़ी हैं। लंबे समय से नमी की कमी के कारण किसानों को सिंचाई का सहारा लेना पड़ रहा था, जिसे मौजूदा बारिश से बड़ी राहत मिली है।
फसल विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में हो रही यह बारिश गेहूं और सरसों की फसलों के लिए संजीवनी समान है। उन्होंने कहा कि इस समय हल्की से मध्यम बारिश रबी फसलों के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इससे मिट्टी में पर्याप्त नमी बनी रहेगी, पौधों की बढ़वार बेहतर होगी और उत्पादन में वृद्धि की संभावना है। साथ ही किसानों का सिंचाई पर होने वाला खर्च भी कम होगा।
कृषि विशेषज्ञों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि बारिश लंबे समय तक रुक-रुक कर जारी रहती है तो गेहूं की फसल में पीला रतुआ जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में मौसम साफ होते ही किसान फसलों का निरीक्षण करें और किसी भी समस्या की स्थिति में कृषि विभाग या विशेषज्ञों से तुरंत संपर्क करें।
यह बारिश फसलों के लिए जितना फायदेमंद है उतनी ही घातक भी। तेज हवा और गरज के साथ हो रही बारिश से सब्जियों और फूलों की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। जहां खेतों में जलभराव की स्थिति बन रही है, वहां तुरंत पानी की निकासी कराएं। सरसों की फसल में कीट और रोगों की आशंका को देखते हुए नियमित निगरानी भी करते रहें।-डॉ. विनोद मोहन, कृषि वैज्ञानिक
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। जिले में मंगलवार रात से ही मौसम ने करवट ले ली है और बुधवार को दिनभर कई इलाकों में मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक देखने को मिली।
बारिश का सीधा असर फसलों पर पड़ रहा है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक यह वर्षा रबी फसलों के लिए काफी हद तक लाभकारी साबित हो रही है। जिले में इस समय गेहूं, सरसों, चना और विभिन्न सब्जियों की फसलें खेतों में खड़ी हैं। लंबे समय से नमी की कमी के कारण किसानों को सिंचाई का सहारा लेना पड़ रहा था, जिसे मौजूदा बारिश से बड़ी राहत मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फसल विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में हो रही यह बारिश गेहूं और सरसों की फसलों के लिए संजीवनी समान है। उन्होंने कहा कि इस समय हल्की से मध्यम बारिश रबी फसलों के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इससे मिट्टी में पर्याप्त नमी बनी रहेगी, पौधों की बढ़वार बेहतर होगी और उत्पादन में वृद्धि की संभावना है। साथ ही किसानों का सिंचाई पर होने वाला खर्च भी कम होगा।
कृषि विशेषज्ञों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि बारिश लंबे समय तक रुक-रुक कर जारी रहती है तो गेहूं की फसल में पीला रतुआ जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में मौसम साफ होते ही किसान फसलों का निरीक्षण करें और किसी भी समस्या की स्थिति में कृषि विभाग या विशेषज्ञों से तुरंत संपर्क करें।
यह बारिश फसलों के लिए जितना फायदेमंद है उतनी ही घातक भी। तेज हवा और गरज के साथ हो रही बारिश से सब्जियों और फूलों की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। जहां खेतों में जलभराव की स्थिति बन रही है, वहां तुरंत पानी की निकासी कराएं। सरसों की फसल में कीट और रोगों की आशंका को देखते हुए नियमित निगरानी भी करते रहें।-डॉ. विनोद मोहन, कृषि वैज्ञानिक