{"_id":"696fd5805584e427ba07f9da","slug":"four-accused-arrested-for-defrauding-people-of-rs-140-crore-under-the-pretext-of-investing-in-the-stock-market-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-60850-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: शेयर बाजार में निवेश के बहाने 1.40 करोड़ की ठगी में 4 आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: शेयर बाजार में निवेश के बहाने 1.40 करोड़ की ठगी में 4 आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
साइबर क्राइम थाना एनआईटी की टीम ने पकड़े आरोपी
आरोपियों को पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। शेयर बाजार में निवेश के बहाने 1.40 करोड़ रुपये की ठगी मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में रायपुर के रहने वाले सचिन कुमार, लुपेश शाह, मेहुल और इंदौर का ओम शामिल है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लुपेश मामले में बैंक खाताधारक है। इसने अपना बैंक खाता अपने साथी ओम और मेहुल को दिया था। इन्होंने इस बैंक खाते को आगे सचिन को दे दिया था। लुपेश के खाते में ठगी के 3.5 लाख रुपये आये थे। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी ओम व मेहुल भाई हैं। आरोपियों को पूछताछ के बाद साइबर क्राइम थाना एनआईटी की टीम ने अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
ठगी को लेकर पुलिस को ये शिकायत ग्रीनफील्ड कॉलोनी की रहने वाली महिला ने दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि वह फेसबुक पर सर्फिंग कर रही थी। इसी दौरान शेयर ट्रेडिंग सीखने का विज्ञापन देखा और जैसे ही शिकायतकर्ता ने विज्ञापन पर क्लिक किया वह एक वहाट्सएप ग्रुप में जुड़ गई। ग्रुप में जुड़ने के बाद अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर से उनके पास शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए कॉल आने लगे। महिला को शेयर बाजार व आईपीओ में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर अलग-अलग बैंक खाते देकर 14060000 रुपये निवेश कर दिए। बाद में रिफंड करना चाहा तो नहीं दिया गया। साइबर क्राइम थाना एनआईटी की टीम ने एफआईआर दर्ज कर जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
आरोपियों को पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। शेयर बाजार में निवेश के बहाने 1.40 करोड़ रुपये की ठगी मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में रायपुर के रहने वाले सचिन कुमार, लुपेश शाह, मेहुल और इंदौर का ओम शामिल है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लुपेश मामले में बैंक खाताधारक है। इसने अपना बैंक खाता अपने साथी ओम और मेहुल को दिया था। इन्होंने इस बैंक खाते को आगे सचिन को दे दिया था। लुपेश के खाते में ठगी के 3.5 लाख रुपये आये थे। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी ओम व मेहुल भाई हैं। आरोपियों को पूछताछ के बाद साइबर क्राइम थाना एनआईटी की टीम ने अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठगी को लेकर पुलिस को ये शिकायत ग्रीनफील्ड कॉलोनी की रहने वाली महिला ने दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि वह फेसबुक पर सर्फिंग कर रही थी। इसी दौरान शेयर ट्रेडिंग सीखने का विज्ञापन देखा और जैसे ही शिकायतकर्ता ने विज्ञापन पर क्लिक किया वह एक वहाट्सएप ग्रुप में जुड़ गई। ग्रुप में जुड़ने के बाद अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर से उनके पास शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए कॉल आने लगे। महिला को शेयर बाजार व आईपीओ में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर अलग-अलग बैंक खाते देकर 14060000 रुपये निवेश कर दिए। बाद में रिफंड करना चाहा तो नहीं दिया गया। साइबर क्राइम थाना एनआईटी की टीम ने एफआईआर दर्ज कर जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।