{"_id":"6970bfb51a0d00ac13054324","slug":"video-private-bus-hits-students-on-motorcycle-in-ballabhgarh-video-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"बल्लभगढ़ में दर्दनाक हादसे का वीडियो: निजी बस ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर, तीनों की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बल्लभगढ़ में दर्दनाक हादसे का वीडियो: निजी बस ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर, तीनों की हालत गंभीर
सेक्टर-16 पुलिस चौकी क्षेत्र में बुधवार सुबह निजी स्कूल ने बाइक सवार तीन छात्रों को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस को इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।
घायल छात्रों की पहचान ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-87 स्थित न्यू इंदिरा कॉम्प्लेक्स निवासी प्रथम सैनी, सूरज और हर्ष के रूप में हुई है। सभी छात्र अजरौंदा गांव स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते है। छात्र सूरज और प्रथम 11वीं क्लास के छात्र है जबकि तीसरा छात्र हर्ष नवी क्लास में पढ़ता है। बुधवार सुबह तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर स्कूल के लिए निकले थे। बाइक प्रथम सैनी चला रहा था, जबकि सूरज और हर्ष उसके साथ पीछे बैठे थे।
सभी बाइक पर सवार होकर ओल्ड फरीदाबाद रोड से होते हुए सेक्टर-16 सागर सिनेमा रोड की ओर जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे सामने से आ रही होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों छात्र सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बाइक सीधे स्कूल बस से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में केवल तीन बच्चे सवार थे, जिन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई। टक्कर के बाद बस चालक मौके पर ही बस छोड़कर भाग गया।
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-16 पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और घायल तीनों छात्रों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार घायल प्रथम सैनी की हालत अन्य दो छात्रों की तुलना में अधिक गंभीर बनी हुई है, जबकि सूरज और हर्ष का इलाज भी जारी है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि अभी तक छात्रों के अभिभावकों की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।