Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Chamoli News
›
Deputy Superintendent of Police of Karnaprayag conducted a half-yearly inspection and checked the equipment
{"_id":"6970683cff9e109bfb04ac82","slug":"video-deputy-superintendent-of-police-of-karnaprayag-conducted-a-half-yearly-inspection-and-checked-the-equipment-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग ने किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, जांचे उपकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग ने किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, जांचे उपकरण
पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा ने थाना थराली का विस्तृत अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना थराली पर नियुक्त गार्द द्वारा सुव्यवस्थित रूप से मान-प्रणाम प्रस्तुत किया गया। गार्द का टर्नआउट एवं सैल्यूट कार्यवाही उच्च कोटि की पाए जाने पर पुलिस उपाधीक्षक द्वारा गार्द को शाबाशी दी गई। इसके उपरांत थाना परिसर का भ्रमण किया गया। निरीक्षण की शुरुआत थाना परिसर स्थित स्थानीय देवता के मंदिर में प्रणाम कर की गई। तत्पश्चात थाना कार्यालय, बैरक, आवासीय भवन, हवालात, भोजनालय, शौचालय एवं संपूर्ण परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाने पर नियुक्त कार्मिकों से शस्त्राभ्यास कराया गया तथा शस्त्रों के खोलने-जोड़ने की ड्रिल कराई गई। शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई एवं अभ्यास बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाने को आवंटित क्राइम डिटेक्शन किट, कैमरे, सरकारी संपत्ति एवं आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर उनके संचालन संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। मालखाना निरीक्षण के दौरान जिन मुकदमों का निस्तारण हो चुका है, उनके मालों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने तथा लंबित मालों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त CCTNS कार्यालय, विभिन्न पोर्टल्स एवं थाना रजिस्टरों का बारीकी से निरीक्षण कर अभिलेखों के सुव्यवस्थित एवं सही रख-रखाव के निर्देश दिए गए। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्रतिदिन लॉगिन कर लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। पुलिस उपाधीक्षक द्वारा उपनिरीक्षकों को वर्ष 2025 की थाने पर लंबित विवेचनाओं का शीघ्र, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण उपरांत थाने पर नियुक्त समस्त कार्मिकों का सम्मेलन आयोजित कर उनकी समस्याएं सुनी गईं तथा सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी से करने हेतु प्रेरित किया गया। महिला हेल्प डेस्क को मानकों एवं उच्चाधिकारियों द्वारा निर्गत आदेशों के अनुरूप और अधिक सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए, जिससे महिलाएं एवं बच्चे स्वयं को सुरक्षित एवं सहज महसूस कर सकें। साथ ही थाना विविध निधि से किए जाने वाले कार्यों जैसे साइन बोर्ड, बैरिकेट, नो-पार्किंग बोर्ड आदि की गुणवत्ता का निरीक्षण कर प्रभावी स्लोगन लिखने हेतु भी प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त मालमुकदमाती सीजशुदा वाहनों को सुरक्षित रखने तथा माननीय न्यायालय से समन्वय स्थापित कर उनके शीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।