सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Faridabad News ›   Mayor administered oath to three nominated councillors, development will gain new momentum

Faridabad News: तीन मनोनीत पार्षदों को मेयर ने दिलाई शपथ, विकास को मिलेगी नई रफ्तार

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन
Mayor administered oath to three nominated councillors, development will gain new momentum
विज्ञापन
जल्द ही फाइनेंस कमेटी का भी हो सकता है गठन, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर को लेकर भी जल्द हो सकती है नामों की घोषणा
Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। नगर निगम कॉन्फ्रेंस हॉल में सरकार द्वारा मनोनीत तीन पार्षदों को महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही निगम सदन में पार्षदों की संख्या 46 से बढ़कर 49 हो गई है। शहर के विकास की दिशा में इसे एक मजबूत कदम माना जा रहा है।
नगर निगम कार्यालय में आयोजित भव्य समारोह में बल्लभगढ़ निवासी योगेश शर्मा, गांव चंदावली निवासी जसवंत सैनी और ग्रेटर फरीदाबाद निवासी प्रियंका बिष्ट बिधूनी ने पार्षद पद की शपथ ली। इस मौके पर महापौर ने तीनों नवनियुक्त पार्षदों को पहचान पत्र और आधिकारिक स्टैंप भेंटकर उनका स्वागत भी किया। समारोह में निगम के अधिकारी, निर्वाचित पार्षद, राजनीतिक प्रतिनिधि और नामित पार्षदों के परिजन भी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन



महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा मनोनयन की यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि समाज के वह वर्ग जो सीधे चुनावी प्रक्रिया से नहीं पहुंच पाते उनका भी प्रतिनिधित्व नगर निगम में सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि इन तीनों पार्षदों के जुड़ने से अब फरीदाबाद के हर वर्ग की बात नगर निगम सदन तक मजबूती से पहुंचेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवनियुक्त पार्षद शहर के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाएंगे।


महापौर ने पार्षदों को संबोधित करते हुए शहर की सफाई व्यवस्था और बढ़ते प्रदूषण को आज की सबसे बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए सभी पार्षदों को साझा जिम्मेदारी निभानी होगी। फरीदाबाद को बेहतर शहर बनाने की जिम्मेदारी सिर्फ निगम की नहीं बल्कि हर नागरिक और हर जनप्रतिनिधि की भी है। इस मौके पर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने भी नवनियुक्त पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन उनके साथ मिलकर शहर के बुनियादी ढांचे, साफ-सफाई और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। समारोह में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, फरीदाबाद महानगर भाजपा अध्यक्ष सोहनपाल छोकर, बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिप्पर चंद शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा, नगर निगम सचिव डॉ. विजयपाल यादव और जॉइंट कमिश्नर एशवीर सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।



46 से 49 हो गई पार्षदों की संख्या


फरीदाबाद नगर निगम में पहले 46 पार्षद थे। अब सरकार द्वारा मनोनीत तीन पार्षदों को शामिल किए जाने से सदन की संख्या 49 हो गई है। इसका सीधा लाभ यह होगा कि नगर निगम की निर्णय लेने की क्षमता और मजबूत होगी। आने वाले दिनों में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चयन भी शीघ्र किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम की फाइनेंस कमेटी का गठन भी होगा जो शहर के बड़े विकास कार्यों को मंजूरी देने में अहम भूमिका निभाएगी। फाइनेंस कमेटी के गठन के बाद नगर निगम के करोड़ों रुपये के बजट वाले कार्यों पर तेजी से फैसला लिया जा सकेगा। सड़क निर्माण, सीवर व्यवस्था, जल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइटिंग और पार्कों के विकास जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति मिलने की प्रक्रिया सरल होगी। इससे लोगों को जमीनी स्तर पर भी विकास कार्यों के नतीजे जल्द देखने को मिलेंगे।

11 अगस्त को गुटबाजी के चलते नहीं हो पाया था फैसला
बतादें कि 11 अगस्त को भी निगम की तरफ से बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक का उद्देश्य सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का चयन करना था लेकिन भाजपा के अंदर चल रही गुटबाजी के चलते कोई नतीजा सामने नहीं आ सका। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ विधायक मूलचंद शर्मा व कई नेता मौजूद थे लेकिन मेयर व जिले के दो मंत्री बैठक में नहीं पहुंचे थे। जानकारों का कहना है कि अब जल्द ही इन दोनों पदों पर भी चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed