{"_id":"692f374035c1f18a760b3c95","slug":"nit-mla-launches-scathing-attack-on-municipal-corporation-officials-threatens-arrest-if-work-doesnt-resume-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-57049-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: एनआईटी विधायक का नगर निगम अधिकारियों पर तीखा हमला, काम नहीं शुरू हुआ तो गिरफ्तारी की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: एनआईटी विधायक का नगर निगम अधिकारियों पर तीखा हमला, काम नहीं शुरू हुआ तो गिरफ्तारी की चेतावनी
विज्ञापन
विज्ञापन
एनआईटी विधायक का नगर निगम अधिकारियों पर तीखा हमला, काम नहीं शुरू हुआ तो गिरफ्तारी की चेतावनी
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर भाजपा विधायक घनेश अदलखा ने नगर निगम अधिकारियों पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने क्षेत्र में लंबे समय से लंबित पड़े कार्यों को लेकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि बुधवार सुबह 11 बजे तक काम शुरू नहीं हुआ तो उनकी अनुशंसा पर कोतवाली पुलिस स्टेशन में संबंधित एसडीओ और जेई की गिरफ्तारी की जाएगी। नाले की सफाई को लेकर एफएमडीए और नगर निगम के अधिकारियों पर विधायक भड़के।
विधायक ने नगर निगम के अफसरों पर लापरवाही और उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद उनकी विधानसभा में न तो साफ-सफाई व्यवस्था सुधरी है और न ही सड़कों, सीवर और पेयजल से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो पाया है। उन्होंने कहा कि जनता उन्हें चुनकर भेजती है और यदि अधिकारी काम नहीं करेंगे तो इसका जवाब उन्हें जनता के सामने देना पड़ता है।
घनेश अदलखा ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि अब केवल फाइलों में विकास नहीं बल्कि ज़मीनी स्तर पर काम दिखाई देना चाहिए। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय निवासियों की लगातार शिकायतों के बावजूद निगम अधिकारी ठेकेदारों को निर्देश तक नहीं देते।
विधायक ने यह भी कहा कि अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण सरकार की छवि खराब हो रही है और इसका सीधा नुकसान आम जनता को उठाना पड़ता है। उन्होंने चेताया कि अब किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि तय समय में कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे कानूनी कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटेंगे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर भाजपा विधायक घनेश अदलखा ने नगर निगम अधिकारियों पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने क्षेत्र में लंबे समय से लंबित पड़े कार्यों को लेकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि बुधवार सुबह 11 बजे तक काम शुरू नहीं हुआ तो उनकी अनुशंसा पर कोतवाली पुलिस स्टेशन में संबंधित एसडीओ और जेई की गिरफ्तारी की जाएगी। नाले की सफाई को लेकर एफएमडीए और नगर निगम के अधिकारियों पर विधायक भड़के।
विधायक ने नगर निगम के अफसरों पर लापरवाही और उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद उनकी विधानसभा में न तो साफ-सफाई व्यवस्था सुधरी है और न ही सड़कों, सीवर और पेयजल से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो पाया है। उन्होंने कहा कि जनता उन्हें चुनकर भेजती है और यदि अधिकारी काम नहीं करेंगे तो इसका जवाब उन्हें जनता के सामने देना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घनेश अदलखा ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि अब केवल फाइलों में विकास नहीं बल्कि ज़मीनी स्तर पर काम दिखाई देना चाहिए। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय निवासियों की लगातार शिकायतों के बावजूद निगम अधिकारी ठेकेदारों को निर्देश तक नहीं देते।
विधायक ने यह भी कहा कि अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण सरकार की छवि खराब हो रही है और इसका सीधा नुकसान आम जनता को उठाना पड़ता है। उन्होंने चेताया कि अब किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि तय समय में कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे कानूनी कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटेंगे।