{"_id":"697e45d8e3687b245b018543","slug":"modern-labs-and-extra-classrooms-built-in-government-schools-faridabad-news-c-25-1-mwt1001-109597-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: सरकारी स्कूलों में बनी आधुनिक लैब व अतिरिक्त क्लासरूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: सरकारी स्कूलों में बनी आधुनिक लैब व अतिरिक्त क्लासरूम
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
तावड़ू। शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करने और सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा तावड़ू खंड के आधा दर्जन से अधिक सरकारी स्कूलों में आधुनिक लैब व अतिरिक्त क्लासरूम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इन सभी निर्माण कार्यों पर कुल 8 करोड़ 43 लाख 5 हजार 974 रुपये की राशि खर्च की गई है। नए भवन और प्रयोगशालाएं तैयार होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा और उन्हें आधुनिक शिक्षा से जोड़ने में मदद मिलेगी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर अहिर में 8.95 लाख रुपये की लागत से फिजिक्स लैब तथा 9.68 लाख रुपये की लागत से केमिस्ट्री लैब का निर्माण किया गया है। इन लैब्स में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को प्रायोगिक शिक्षा का बेहतर अनुभव मिलेगा और विज्ञान विषयों की समझ और अधिक मजबूत होगी। इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छारोड़ा में 9.06 लाख रुपये की लागत से साइंस लैब तथा 9.56 लाख रुपये की लागत से एक अतिरिक्त क्लासरूम बनाया गया है। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अब कक्षा संचालन में होने वाली भीड़ से राहत मिलेगी और प्रयोगात्मक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
इसके अलावा राजकीय माध्यमिक विद्यालय राठीवास में 7.40 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त कमरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रानियांकी में 15.84 लाख रुपये तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय रानियांकी में 7.72 लाख रुपये की लागत से नए कमरे तैयार किए गए हैं। वहीं राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेवका में 8.02 लाख रुपये और भंगोह में 8.12 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त क्लासरूम का निर्माण कराया गया है। शिक्षा विभाग के कनिष्ठ अभियंता तारीक हुसैन ने बताया कि शिक्षा विभाग को प्राप्त ग्रांट के अनुसार सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे कर लिए गए हैं। नए क्लासरूम बनने से विद्यार्थियों को बैठने, पढ़ने और अध्ययन के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होगा, वहीं विज्ञान लैब से बच्चों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान भी मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि इन निर्माण कार्यों का मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालयों को निजी स्कूलों के समान सुविधायुक्त बनाना है, ताकि अभिभावकों का भरोसा सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर और मजबूत हो सके। नई लैब और कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा, जिससे उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा और भविष्य में वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी बेहतर रूप से तैयार हो सकेंगे।
Trending Videos
तावड़ू। शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करने और सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा तावड़ू खंड के आधा दर्जन से अधिक सरकारी स्कूलों में आधुनिक लैब व अतिरिक्त क्लासरूम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इन सभी निर्माण कार्यों पर कुल 8 करोड़ 43 लाख 5 हजार 974 रुपये की राशि खर्च की गई है। नए भवन और प्रयोगशालाएं तैयार होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा और उन्हें आधुनिक शिक्षा से जोड़ने में मदद मिलेगी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर अहिर में 8.95 लाख रुपये की लागत से फिजिक्स लैब तथा 9.68 लाख रुपये की लागत से केमिस्ट्री लैब का निर्माण किया गया है। इन लैब्स में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को प्रायोगिक शिक्षा का बेहतर अनुभव मिलेगा और विज्ञान विषयों की समझ और अधिक मजबूत होगी। इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छारोड़ा में 9.06 लाख रुपये की लागत से साइंस लैब तथा 9.56 लाख रुपये की लागत से एक अतिरिक्त क्लासरूम बनाया गया है। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अब कक्षा संचालन में होने वाली भीड़ से राहत मिलेगी और प्रयोगात्मक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा राजकीय माध्यमिक विद्यालय राठीवास में 7.40 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त कमरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रानियांकी में 15.84 लाख रुपये तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय रानियांकी में 7.72 लाख रुपये की लागत से नए कमरे तैयार किए गए हैं। वहीं राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेवका में 8.02 लाख रुपये और भंगोह में 8.12 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त क्लासरूम का निर्माण कराया गया है। शिक्षा विभाग के कनिष्ठ अभियंता तारीक हुसैन ने बताया कि शिक्षा विभाग को प्राप्त ग्रांट के अनुसार सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे कर लिए गए हैं। नए क्लासरूम बनने से विद्यार्थियों को बैठने, पढ़ने और अध्ययन के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होगा, वहीं विज्ञान लैब से बच्चों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान भी मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि इन निर्माण कार्यों का मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालयों को निजी स्कूलों के समान सुविधायुक्त बनाना है, ताकि अभिभावकों का भरोसा सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर और मजबूत हो सके। नई लैब और कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा, जिससे उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा और भविष्य में वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी बेहतर रूप से तैयार हो सकेंगे।
