{"_id":"6963f75562c79d74ee0b9ca5","slug":"one-and-a-half-lakh-rupees-defrauded-in-the-name-of-closing-health-insurance-policy-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-60094-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी बंद करने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी बंद करने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी
विज्ञापन
विज्ञापन
लिंक भेजकर दिया वारदात को अंजाम
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। क्रेडिट कार्ड पर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी बंद करने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ करीब डेढ़ लाख रुपये की ठगी हो गई। साइबर ठग ने व्यक्ति को एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा। उसके बाद उसमें क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी जानकारी भरने को कहा। जिस पर ठग ने आरोपी का फोन हैक कर लिया और उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। थाना साइबर बल्लभगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर 7 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी आशीष वर्मा ने बताया कि 6 जनवरी को उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया । उसने उनको बताया कि क्रेडिट कार्ड पर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के चलते उनके खाते से हर महीने एक हजार रुपये कटेंगे। अगर वह इसको बंद करवाना चाहते हैं तो उनको एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद यह सर्विस बंद हो जाएगी। मेरी सहमति पर आरोपियों ने एक लिंक भेजा ।
लिंक को डाउनलोड करके क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उसमें भर दी। जानकारी भरते ही उनके कार्ड से 10 हजार रुपये कट गए। इसके बारे में उन्होंने साइबर ठग को बताया तो उसने उनका फोन हैक कर लिया और उनके फोन पर जो भी ओटीपी आ रहे थे। उससे उनके खाते से पैसे कट रहे थे। 8 से 9 ट्रांजेक्शन में उनके खाते से 1 लाख 46 हजार 798 रुपये कट गए। घटना के बाद उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया। जिसके बाद सूचना थाना साइबर बल्लभगढ़ को दी गई। थाना साइबर बल्लभगढ़ पुलिस ने शनिवार को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। क्रेडिट कार्ड पर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी बंद करने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ करीब डेढ़ लाख रुपये की ठगी हो गई। साइबर ठग ने व्यक्ति को एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा। उसके बाद उसमें क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी जानकारी भरने को कहा। जिस पर ठग ने आरोपी का फोन हैक कर लिया और उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। थाना साइबर बल्लभगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर 7 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी आशीष वर्मा ने बताया कि 6 जनवरी को उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया । उसने उनको बताया कि क्रेडिट कार्ड पर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के चलते उनके खाते से हर महीने एक हजार रुपये कटेंगे। अगर वह इसको बंद करवाना चाहते हैं तो उनको एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद यह सर्विस बंद हो जाएगी। मेरी सहमति पर आरोपियों ने एक लिंक भेजा ।
विज्ञापन
विज्ञापन
लिंक को डाउनलोड करके क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उसमें भर दी। जानकारी भरते ही उनके कार्ड से 10 हजार रुपये कट गए। इसके बारे में उन्होंने साइबर ठग को बताया तो उसने उनका फोन हैक कर लिया और उनके फोन पर जो भी ओटीपी आ रहे थे। उससे उनके खाते से पैसे कट रहे थे। 8 से 9 ट्रांजेक्शन में उनके खाते से 1 लाख 46 हजार 798 रुपये कट गए। घटना के बाद उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया। जिसके बाद सूचना थाना साइबर बल्लभगढ़ को दी गई। थाना साइबर बल्लभगढ़ पुलिस ने शनिवार को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।