{"_id":"6963f801a28b18cec00a30f9","slug":"one-arrested-for-cheating-in-the-name-of-paying-electricity-bill-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-60096-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: बिजली बिल का भुगतान करने के नाम पर ठगी में एक धरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: बिजली बिल का भुगतान करने के नाम पर ठगी में एक धरा
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। एपीके फाइल भेजकर क्रेडिट कार्ड से बिजली बिल का भुगतान करने के नाम पर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपी को साइबर थाना एनआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 7 दिसंबर 2024 को उसके क्रेडिट कार्ड से विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 2 लाख 8 हजार 350 रुपये की अवैध कटौती कर ली गई। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आदर्श तिवारी निवासी ग्राम अचलपुर, जिला सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी टेलीग्राम के माध्यम से ठगों के संपर्क में था। आरोपी कम रेट पर बिजली के बिल भरने का लालच देकर लोगों से उनके बिजली खाते की जानकारी एकत्र करता था और ठगों के पास जानकारी भेज उनके बिलों का भुगतान करवा देता था। इसके बाद वह बिलों से प्राप्त राशि आगे ठगों को भेज देता था। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Trending Videos
बल्लभगढ़। एपीके फाइल भेजकर क्रेडिट कार्ड से बिजली बिल का भुगतान करने के नाम पर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपी को साइबर थाना एनआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 7 दिसंबर 2024 को उसके क्रेडिट कार्ड से विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 2 लाख 8 हजार 350 रुपये की अवैध कटौती कर ली गई। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आदर्श तिवारी निवासी ग्राम अचलपुर, जिला सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी टेलीग्राम के माध्यम से ठगों के संपर्क में था। आरोपी कम रेट पर बिजली के बिल भरने का लालच देकर लोगों से उनके बिजली खाते की जानकारी एकत्र करता था और ठगों के पास जानकारी भेज उनके बिलों का भुगतान करवा देता था। इसके बाद वह बिलों से प्राप्त राशि आगे ठगों को भेज देता था। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।