{"_id":"6963f6ff8de92d621200fafd","slug":"thieves-broke-into-two-houses-stole-cash-and-jewellery-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-60114-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: चोरों ने दो मकानों में लगाई सेंध, नकदी व आभूषण किए चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: चोरों ने दो मकानों में लगाई सेंध, नकदी व आभूषण किए चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। पर्वतीय काॅलोनी में एक परिवार अंतिम संस्कार में गया तो पीछे से चोरों ने घर में सेंध लगा दी। इसके अलावा एक पति अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाने के लिए अस्पताल गया तो उनसे घर से भी नकद व जेवर चोरी कर लिए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
भड़ाना चौक नंगला एन्क्लेव के रहने वाले कैलाश पंडित ने पुलिस को बताया है कि बिहार में उनके दादा का देहांत हो गया था। एक जनवरी को दोपहर करीब एक बजे वह परिवार के सभी सदस्यों के साथ घर का ताला लगाकर बिहार गए थे। छह जनवरी को उनके पास पड़ोसी का फोन आया और बताया कि तुम्हारे मैन गेट का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। नौ जनवरी को कैलाश परिवार के साथ वापस लौटे। उन्होंने पाया कि घर से 35 हजार रुपयों के अलावा सोने चांदी का काफी सामान गायब था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। एक अन्य मामले में करनेरा बालाजी कॉलोनी के निवासी राहुल ने पुलिस को बताया कि आठ जनवरी को वह मकान का ताला लगाकर पत्नी की डिलीवरी कराने बादशाह खान अस्पताल गए थे। अगले दिन अस्पताल से छुट्टी हो गई। जब वह घर पहुंचे तो मैन गेट का ताला बंद था। ताला खोलकर अंदर गए तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। उनके घर से 15 हजार रुपये और सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गए।
Trending Videos
बल्लभगढ़। पर्वतीय काॅलोनी में एक परिवार अंतिम संस्कार में गया तो पीछे से चोरों ने घर में सेंध लगा दी। इसके अलावा एक पति अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाने के लिए अस्पताल गया तो उनसे घर से भी नकद व जेवर चोरी कर लिए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
भड़ाना चौक नंगला एन्क्लेव के रहने वाले कैलाश पंडित ने पुलिस को बताया है कि बिहार में उनके दादा का देहांत हो गया था। एक जनवरी को दोपहर करीब एक बजे वह परिवार के सभी सदस्यों के साथ घर का ताला लगाकर बिहार गए थे। छह जनवरी को उनके पास पड़ोसी का फोन आया और बताया कि तुम्हारे मैन गेट का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। नौ जनवरी को कैलाश परिवार के साथ वापस लौटे। उन्होंने पाया कि घर से 35 हजार रुपयों के अलावा सोने चांदी का काफी सामान गायब था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। एक अन्य मामले में करनेरा बालाजी कॉलोनी के निवासी राहुल ने पुलिस को बताया कि आठ जनवरी को वह मकान का ताला लगाकर पत्नी की डिलीवरी कराने बादशाह खान अस्पताल गए थे। अगले दिन अस्पताल से छुट्टी हो गई। जब वह घर पहुंचे तो मैन गेट का ताला बंद था। ताला खोलकर अंदर गए तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। उनके घर से 15 हजार रुपये और सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन