{"_id":"622fb36fc460b11b372b7244","slug":"questions-raised-on-recruitment-process-for-four-posts-in-health-department-in-just-12-hours-in-faridabad","type":"story","status":"publish","title_hn":"इतनी तेज प्रक्रिया कि सभी हैरान: स्वास्थ्य विभाग में चार पदों पर मात्र 12 घंटे में भर्ती, एक दिन पहले तक जमा करवाए दस्तावेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इतनी तेज प्रक्रिया कि सभी हैरान: स्वास्थ्य विभाग में चार पदों पर मात्र 12 घंटे में भर्ती, एक दिन पहले तक जमा करवाए दस्तावेज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फरीदाबाद
Published by: Vikas Kumar
Updated Tue, 15 Mar 2022 02:58 AM IST
विज्ञापन
सार
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय गुप्ता ने बताया कि कि पुरानी रिक्तियों के एवज में साक्षात्कार लिये गए। इन पदों के लिए कम आवेदन मिले। नोडल अधिकारी डॉ. हरजिंदर ने बताया कि अखबार में जारी किए गए विज्ञापन से पूर्व ही वेबसाइट को अपडेट कर दिया
गया। आवेदक यदि वेबसाइट देखते तो वह साक्षात्कार में शामिल हो सकते थे।

NHM Recruitment 2022
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के विभिन्न पदों पर भर्ती जारी है। इसमें से कुछ भर्ती प्रक्रियाओं पर सवाल उठने लगे हैं। विभाग ने बीते शुक्रवार (11 मार्च) तक चार पदों पर भर्ती पूरी करने के लिए शाम पांच बजे तक आवेदन मांगे। वहीं, देर रात ही अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर अगले दिन साक्षात्कार पूरे कर लिए। ऐसे में कई आवेदकों को साक्षात्कार प्रक्रिया का पता ही नहीं चला। उधर, विभागीय अधिकारियों का दावा है कि पूर्व में इन पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इस कारण नए सिरे से कुछ संशोधन के साथ भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई। साक्षात्कार की तिथि की जानकारी वेबसाइट पर समय से दी गई थी।

Trending Videos
जिले में एनएचएम के तहत आयुर्वेदिक मेडिकल अधिकारी, पंचकर्मा विशेषज्ञ, योग विशेषज्ञ, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली गई। इसके लिए 11 मार्च शाम पांच बजे तक आवेदन मांगे गए। यह आवेदन बीते वर्ष नवंबर में निकाली गई भर्ती के एवज में लिये गए। आवेदक सुखबीर ने बताया कि उसने राष्ट्रीय दैनिक अखबार में जारी रिक्तियों के आधार पर योग विशेषज्ञ के पद के लिए आवेदन किया। आखिरी तारीख पर आवेदन हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, अगले दिन आवेदन के बाद वेबसाइट जांच की तो पता चला कि देर रात ही साक्षात्कार के लिए नोटिफिकेशन जारी कर अगले दिन 12 मार्च को ही साक्षात्कार ले लिये गए। बलदेव ने बताया कि वह भी भर्ती प्रक्रिया से वंचित रह गया। विभागीय नोटिफिकेशन में न तो साक्षात्कार के लिए समय का जिक्र किया गया था और न ही विभाग का। आनन-फानन में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर आवेदकों के साथ खिलवाड़ किया गया है।
बोले अधिकारी, दी थी पूरी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय गुप्ता ने बताया कि कि पुरानी रिक्तियों के एवज में साक्षात्कार लिये गए। इन पदों के लिए कम आवेदन मिले। नोडल अधिकारी डॉ. हरजिंदर ने बताया कि अखबार में जारी किए गए विज्ञापन से पूर्व ही वेबसाइट को अपडेट कर दिया गया। आवेदक यदि वेबसाइट देखते तो वह साक्षात्कार में शामिल हो सकते थे।