{"_id":"6973cb5d3c827e27dd037004","slug":"retired-lieutenant-and-wife-duped-of-rs-63-lakh-on-pretext-of-selling-flat-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61157-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: फ्लैट बेचने के बहाने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट और पत्नी से 63 लाख रुपये ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: फ्लैट बेचने के बहाने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट और पत्नी से 63 लाख रुपये ठगे
विज्ञापन
विज्ञापन
सूरजकुंड थाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। सूरजकुंड थाना इलाके में फ्लैट बेचने के बहाने भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट और उनकी पत्नी से 63 लाख रुपये ठग लिए गए। फ्लैट खरीदने के लिए दंपती ने अपना पुराना मकान भी बेच दिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि सेवानिवृत लेफ्टिनेंट की पत्नी की शिकायत पर सूरजकुंड थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
मामले में पुलिस को शिकायत सेक्टर-21सी में अपनी बेटी के पास रह रही महिला संतोष रानी ने दी है। महिला के अनुसार भूपेश कपूर नामक व्यक्ति के साथ उन्होंने सेक्टर-21सी में एक फ्लैट का सौदा 1.29 करोड़ रुपये में किया था। इसमें से 13 लाख रुपये उन्होंने चेक के माध्यम से दे दिए। महिला के अनुसार ये फ्लैट खरीदने के लिए उन्होंने सेक्टर-8 में अपना मकान भी बेच दिया। मकान बेचकर मिले 87 लाख रुपये भी भूपेश के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। बाद में उन्हें पता चला कि फ्लैट पर भूपेश कपूर ने बैंक से लोन लिया हुआ है। आरोप है कि विरोध जताने पर भूपेश कपूर ने 23 लाख रुपये लौटा दिए। 30 सितंबर 2025 को बड़खल तहसील में फ्लैट की रजिस्ट्री कराने का तय हुआ लेकिन आरोपी नहीं आया।
महिला के अनुसार सेक्टर-8 का मकान बेचने के बाद वे बेघर हो चुके हैं। अब उन्हें मजबूरी में अपनी बेटी के पास रहना पड़ रहा है। आरोपी अब रुपये भी लौटा नहीं रहा है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। सूरजकुंड थाना इलाके में फ्लैट बेचने के बहाने भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट और उनकी पत्नी से 63 लाख रुपये ठग लिए गए। फ्लैट खरीदने के लिए दंपती ने अपना पुराना मकान भी बेच दिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि सेवानिवृत लेफ्टिनेंट की पत्नी की शिकायत पर सूरजकुंड थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
मामले में पुलिस को शिकायत सेक्टर-21सी में अपनी बेटी के पास रह रही महिला संतोष रानी ने दी है। महिला के अनुसार भूपेश कपूर नामक व्यक्ति के साथ उन्होंने सेक्टर-21सी में एक फ्लैट का सौदा 1.29 करोड़ रुपये में किया था। इसमें से 13 लाख रुपये उन्होंने चेक के माध्यम से दे दिए। महिला के अनुसार ये फ्लैट खरीदने के लिए उन्होंने सेक्टर-8 में अपना मकान भी बेच दिया। मकान बेचकर मिले 87 लाख रुपये भी भूपेश के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। बाद में उन्हें पता चला कि फ्लैट पर भूपेश कपूर ने बैंक से लोन लिया हुआ है। आरोप है कि विरोध जताने पर भूपेश कपूर ने 23 लाख रुपये लौटा दिए। 30 सितंबर 2025 को बड़खल तहसील में फ्लैट की रजिस्ट्री कराने का तय हुआ लेकिन आरोपी नहीं आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला के अनुसार सेक्टर-8 का मकान बेचने के बाद वे बेघर हो चुके हैं। अब उन्हें मजबूरी में अपनी बेटी के पास रहना पड़ रहा है। आरोपी अब रुपये भी लौटा नहीं रहा है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।